19 Apr 2024, 05:43:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

DNA रिपोर्ट के अनुसार वियतनाम में जुड़वां बच्चों के पिता हैं अलग-अलग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 9 2016 3:27PM | Updated Date: Mar 9 2016 3:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हनोई। वियतनाम में ऐसे अत्यंत दुर्लभ जुड़वां बच्चे की पहचान की गई है जिनके पिता अलग-अलग हैं। जेनेटिक एसोसिएशन आॅफ वियतनाम के अध्यक्ष प्रोफेसर ली दिन्ह लुओंग ने कहा कि उनकी हनोई प्रयोगशाला में डीएनए परीक्षण से इस बात की पुष्टि हुई है कि जुड़वां बच्चे के पिता अलग अलग हैं। वियतनाम में यह ऐसा पहला मामला है और विश्वभर में 2011 में केवल सात ऐसे मामले देखने को मिले थे।
 
लुओंग ने अपने ग्राहक की गोपनीयता बरकरार रखते हुए इस मामले की अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। ऑनलाइन समाचारपत्र दान त्री ने बताया कि उत्तरी होआ बिन्ह प्रांत के 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने जुड़वां बच्चों की शक्ल नहीं मिलने के कारण अपने परिवार के दबाव में डीएनए परीक्षण कराया था। एक बच्चे के बाल घने और घुंघराले हैं जबकि दूसरे बच्चे के बाल पतले और सीधे हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल में इस संबंध में किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है क्योंकि मां के डीएनए परीक्षण में यह बात सामने आई है कि वह दोनों बच्चों की मां है। उसने कहा कि जुड़वां बच्चों की उम्र दो साल है और वे एक ही दिन जन्मे थे। लुओग ने बताया कि दो अलग अलग पिता के जुड़वां बच्चों का जन्म तब होता है जब एक ही मां के दो अंडे अंडोत्सर्ग (ओव्युलेशिन) अवधि में एक से सात दिन के भीतर दो भिन्न पुरूषों के शुक्राणु से निषेचित किए जाते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »