19 Apr 2024, 04:28:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

बच्ची ने निबंध में लिखा- पापा मां को रोज पीटते हैं, हैरान हुए टीचर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 10 2016 1:18PM | Updated Date: Feb 10 2016 1:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। कोलकाता के अंग्रेजी मीडियम के एक स्कूल के टीचर उस वक्त हैरान रह गए, जब 10 साल की एक छात्रा ने ‘माई फैमिली’ शीर्षक वाले निबंध में लिखा कि उसके पापा हर रोज उसकी मां की पिटाई करते हैं।
 
यह घटना कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके की है। पांचवीं कक्षा की इस छात्रा ने निबंध में अपने परिवार के बारे में लिखा कि मेरे पिता बुरे आदमी हैं। वह रोज मेरी मां की पिटाई करते हैं। किसी को हमारी परवाह नहीं है। हमारे चाचा भी हमारी नहीं सुनते। पापा मेरी पिटाई भी करते हैं। यही मेरा परिवार है। 
 
बड़ी होकर मां को दूर ले जाऊंगी
बच्ची ने निबंध में यह भी लिखा है कि वह बड़ी होकर अपनी मां को पापा से दूर ले जाएगी। इस निबंध को पढ़कर उसके टीचर हतप्रभ रह गए, क्योंकि उन्हें इस बात की बिल्कुल भनक नहीं थी कि यह बच्ची इन तकलीफों से गुजर रही है। बच्ची के पेपर की जांच करने वाले क्लास टीचर ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। मैंने स्कूल प्रिंसिपल से बात की और स्कूल के काउंसलर से भी संपर्क किया। 
 
माता-पिता को स्कूल बुलाया
घटना के बाद लड़की के माता-पिता को बुलाया गया और काउंसलिंग के बाद दोनों से कहा गया कि वे अलग-अलग रहें या बच्ची से दोबारा सम्मान पाने के लिए पिता अच्छा व्यवहार करें। इस संबंध में पूछे जाने पर शहर के मनोवैज्ञानिक जयराजन राम ने कहा कि बच्ची के व्यवहार को बचकाना नहीं कहा जा सकता। उसने अपनी दमित भावनाओं को इस निबंध से दिखाया है, जो भावनाएं वह अब तक जाहिर नहीं कर पाई थी।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »