24 Apr 2024, 05:39:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

मां ने अपनी बेटी के बच्चे को अमेरिका में जन्म दिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 10 2016 7:01PM | Updated Date: Jan 10 2016 7:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ह्यूस्टन। सावधानी से नियोजित सरोगेसी में अमेरिका में 54 वर्षीय एक नानी ने अपनी बेटी के बच्चे को जन्म दिया है। उसने अपनी बेटी से किए गए वादे को पूरा किया, जो तीन गर्भपात का सामना कर चुकी थी। केली (28) और ऐरन मैककिस्सक (33) ने तीन साल तक अपना बच्चा पैदा करने के लिए प्रयास किया था। दंपति ने बांझपन को दूर करने के लिए काफी इलाज कराया और तीन बार उसका गर्भपात हुआ। आखिरी बार क्रिसमस के दिन 2014 में गर्भपात हुआ।

 

हालांकि, इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के आखिरी दौर में दंपति के पास चार भू्रण बचे।द मेडिकल सेंटर आॅफ प्लेनो, टेक्सास ने एक वक्तव्य में कहा कि केली की मां ट्रेसी थाम्पसन ने पिछले इलाज के शेष भ्रूणों का इस्तेमाल करते हुए अपनी बेटी और दामाद के लिए सरोगेट बनने की पेशकश की। केली ने कहा मेरी प्यारी मां ने मुझे मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन तोहफा जो हो सकता था वो मुझे देने की पेशकश की। जब केली किशोरावस्था में थी तो उसकी मां ने मजाक में उससे कहा था कि वह उसके बच्चे को वहन करेगी। 

 

थाम्पसन ने सीएनएन से संबद्ध केटीवीटी से कहा उसने कहा, अगर मैं अपने बच्चे को वहन नहीं कर सकती तो क्या तुम ऐसा मेरे लिए करोगी। उन्होंने कहा, ‘‘अवश्य मैं करूंगी। इस वादे को तब पूरा किया गया जब अप्रैल 2015 में भू्रण को सफलतापूर्वक थाम्पसन में प्रतिरोपित किया गया। उनका मासिक धर्म बंद हुए सात साल बीत चुके थे

 

लेकिन उनका स्वास्थ्य बेहतरीन था। थाम्पसन का काफी चिकित्सकीय इलाज हुआ। उसके बाद उन्हें अपने शरीर में बच्चे को वहन करने की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा यह ऐसा आशीर्वाद है जो मैं अपनी बेटी के लिए कर सकती हूं। उन्होंने प्लेनो मेडिकल सेंटर में छह जनवरी को 6 पौंड 11 औंस की बच्ची को जन्म दिया। केलसी का अनोखा नाम उसकी मां और नानी के नामों ट्रेसी और केली को जोड़कर रखा गया।

 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »