25 Apr 2024, 14:36:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

बस लेकर भागा बंदर, मारी दो गाड़ियों को टक्कर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 23 2015 3:46PM | Updated Date: Dec 23 2015 5:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बरेली। बंदर ने पार्किंग में खड़ी एक बस का गलती से इंजन ऑन कर दिया और बस को दूसरे गियर में डाल दिया। हालांकि, किसी तरह से बस के ड्राइवर ने बंदर को हटाकर बस पर काबू कर लिया, लेकिन तब तक वे पार्किंग के पास खड़ी 2 अन्य बसों को टक्कर मार चुकी थी।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। यह मामला पीलीभीत की उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की एक बस में हुआ। यात्रियों को चढ़ाने के लिए बस पुराने रोडवेज अड्डे पर रुकी।

गाड़ी चलने में आधा घंटा बाकी बचा था। कंडेक्टर यात्रियों को बुलाने के लिए नीचे उतर गया और इस दौरान थके हुए चालक ने सोचा कि तब तक कमर सीधी कर ली जाए। आराम करने के लिए चालक बस की गत सीट पर जाकर लेट गया।

तभी खिडक़ी से एक बंदर चालक के केबिन में घुस गया। बंदर ने किसी तरह इंजन चालू कर दिया, जिसकी आवाज सुनते ही चालक की नींद भी खुल गई। वे जागा और दौड़ते हुए केबिन की ओर भागा।

चालक ने बंदर को बाहर भगाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान बंदर ने बस को दूसरे गेयर में डाल दिया और खुद बाहर कूद गया। आसपास खड़े यात्रियों ने जब चालक के बिना ही बस को चलते देखा, तो बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई।

नियंत्रण कक्ष में बैठे रोडवेज के कर्मचारी इस परेशानी और भगदड़ की वजह समझ नहीं पा रहे थे। इस बीच ड्राइवर ने बस को काबू में कर लिया, लेकिन तब तक बस दो अन्य बसों से टकरा गई थी। हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »