20 Apr 2024, 11:52:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

इस महिला ने दशकों पहले कर दी थी आतंकी हमलों की भविष्यवाणी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 10 2015 10:01AM | Updated Date: Dec 13 2015 11:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वर्तमान समय में लगातार दुनियाभर में हो रहे आतंकी हमलों के कारण हर​कोई भयव्याप्त है। लेकिन क्या आपको पता है कि 20 साल पहले बुल्‍गारिया की एक महिला भविष्‍यवक्‍ता ने पहले ही इन सबकी भविष्यवाणी कर दी थी। इन महिला भविष्यकर्ता को बाबा वांगा नाम से पहचाना जाता था। 

इन बाबा वांगा ने 1996 में 85 वर्ष की उम्र में 9/11 में होने वाले हमले और 2004 में सुनामी आने की भविष्‍यवाणी की थी। उनकी यह दोनों ही भविष्‍यवाणियां सच निकली। इतना ही नही कई दशक पहले उन्‍होंने कहा था कि 2016 आने तक यूरोप में मुस्लिम आतंकवादियों का खतरा बढ़ जाएगा। उन्‍होंने आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन के उभरने की भी बात कही थी।

यह महिला नेत्रहीन थी, लेकिन अपनी भविष्यवाणियों को लेकर काफी सजग थी। बाबा वांगा ने कहा था कि 2010 में अरब देशों में बसंत आने तक सीरिया में जबरदस्‍त अशांति रहेगी। लेकिन इसके बाद 2043 में वहां खलीफा शासन का अंत हो जाएगा।

पेरिस में हुए आतंकी हमले और आईएस के लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए लोग इस बात का अनुमान लगाने लग गए है कि बाबा वांगा ने काफी पहले इस घटना की भविष्‍यवाणी कर दी थी। बाबा वेंगा ने भी नास्त्रेदमस की इस बात का समर्थन करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ वर्षों में पूरे यूरोप पर मुस्लिमों का कब्जा होगा। यूरोप में तबाही होगी और वहां रहने वाला कोई नहीं होगा। यूरोप के इस्लामीकरण की प्रक्रिया 2016 में शुरू होगी जो 2043 तक पूर्णतया मुस्लिम आबादी में बदल जाएगी।

9/11 पर की गई उनकी भविष्‍यवाणी भी एकदम सटीक साबित हुई थी। 1989 में उन्‍होंने कहा था कि अमेरिका की जुड़वा इमारत पर स्‍टील के दो पक्षी हमला करेंगे। वांगा ने ही कहा था कि अमेरिका को एक अश्‍वेत राष्‍ट्रपति मिलेगा और वो उस देश का आखिरी राष्‍ट्रपति होगा।

वांगा की भविष्‍यवाणियों पर रिसर्च करने वालों का यह दावा है कि उन्‍होंने लगातार 50 वर्षों तक भविष्‍यवाणियां की थीं जिनमें से अनगिनत सच निकली। उन्‍हें बुल्‍गारिया का नास्‍त्रेदमस भी कहा जाता था, क्‍योंकि उनकी 85 फीसदी बात सच हुई हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यदि वांगा की भविष्‍यवाणियों को सही समय पर गंभीरता से लिया जाता तो आईएस स्थापित ही नही होता, और अगर होता भी तो उसे रोक लिया जाता।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »