20 Apr 2024, 09:56:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

दुनिया का सबसे छोटा तापमान सेंसर विकसित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 8 2015 5:53PM | Updated Date: Dec 8 2015 5:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। वैज्ञानिकों ने बेहद छोटा वायरलेस तापमान सेंसर विकसित किया है जिसे उपकरण के अपने नेटवर्क के रेडियो तरंगों से ऊर्जा मिलती है। अध्ययनकार्ताओं ने बताया कि इसके तहत सेंसर को एक भी तार या बैटरी की जरूरत नहीं होगी जिसे कि बदलने की जरूरत पड़े।
 
उन्होंने कहा कि स्मार्ट बिल्डिंग बनने की दिशा में ऐसे सेंसर का आना महत्वपूर्ण है । साथ ही इसके विभिन्न तरह के उपयोग हो सकते हैं। भविष्य के स्मार्ट भवन पूरी तरह से सेंसर से लैस होंगे जो निवासियों की हर जरूरत के हिसाब से प्रतिक्रिया देगा और जहां तक मुमकिन होगा सतत होगा। जैसे कि कमरे में प्रकाश तब होगा जब कोई कमरे में होगा।
 
अध्ययनकर्ताओं ने कहा कि यह तब संभव होगा जब ये सेंसर वायरलेस हों और इसमें बैटरी की जरूरत ना हो अन्यथा बड़ी इमारतों में हर दिन बैटरी बदलनी होगी। नीदरलैंड में इंडोवेन यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के अध्ययनकर्ता हाओ गाओ ने एक सेंसर विकसित किया है जो दो वर्ग मिलीमीटर आकलन करता है और इसका वजन महज 1.6 मिलीग्राम है यानि बालू के एक कण के बराबर।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »