16 Apr 2024, 11:55:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मरे हुए प्रेमी की फोटो संग शादी करेंगी तीन बच्चों की मां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 5 2019 12:26PM | Updated Date: Nov 5 2019 12:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अतरौली के एक मोहल्ले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरसअल प्रेमी की मौत होने के दो साल बाद भी एक विधवा उसके प्यार को भुला नहीं पाई। उससे शादी करने का जो वचन प्रेमी ने दिया था, उसे पूरा करने के लिए अब वह अपने प्रेमी की फोटो के साथ आठ नवंबर को कस्बे के उत्तमगढ़ी स्थित बड़े महादेव मंदिर में सात फेरे लेगी। शादी के लिए इस महिला की ओर से पर्चेनुमा शादी का निमंत्रण पत्र छपवाकर अपने मोहल्ले में ही कुछ परिवारों समेत अपने खास रिश्तेदारों एवं परिचितों में बांटा गया है। इस अनोखी शादी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।
 
यहां रहने वाली एक महिला तकरीबन 15 साल पहले विवाह करके आई थी। तीन बच्चे भी हैं। शादी के कुछ साल बाद ही उसका प्रेम संबंध मोहल्ले के निवासी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले सौरभ वर्मा से हो गए। तीन साल पहले जब बीमारी के चलते महिला के पति की मौत हुई तो प्रेमी ने शादी का प्रस्ताव रख दिया। दोनों ने सहमति जाहिर की और एक दूसरे के साथ शादी करने व साथ जीने मरने की कसमें भी खा लीं। लेकिन अचानक इसके कुछ माह बाद ही सितंबर 2017 में सौरभ ने आत्महत्या कर ली।
 
अब महिला ने प्रेमी के साथ शादी की कसम व उसकी इच्छा को पूरा करने के लिए उसकी फोटो से शादी करने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए बाकायदा मुहूर्त निकलवाकर शादी की तैयारियों में जुट गई है। नाते रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र भेजकर शादी में आने का न्योता दिया जा रहा है। महिला की इस तैयारी से पूरा मोहल्ला ही नहीं परिवार और नाते-रिश्तेदार भी असमंजस में हैं।
ढाई साल पहले महिला से शादी न होने पर आत्महत्या करने वाले प्रेमी सौरभ वर्मा की फोटो से शादी करने के महिला के निर्णय से परिवार ही नहीं मोहल्ले में भी तनाव है। हालांकि महिला का कहना है कि अपने प्रेमी की फोटो के साथ शादी करने से किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हकीकत इसके उलट है। महिला ने विधिवत अपनी शादी का मुहूर्त निकलवाया है। इसके मुताबिक महिला अपने प्रेमी के फोटो से आठ नवंबर को अतरौली के प्राचीन शिव मंदिर में शादी करेगी। इसके लिए भी 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »