25 Apr 2024, 17:57:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सीधी की जाएगी मशहूर पीसा की झुकी हुई मीनार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 3 2018 11:04AM | Updated Date: Dec 3 2018 11:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पीसा। अपने झुके हुए स्ट्रक्चर के लिए मशहूर पीसा की मीनार को अब सीधा किए जाने का फैसला किया गया है। जी इटली में बेजोड़ इंजीनियरिंग के दम पर इसे सीधा किया जा रहा है। इंजीनियरों के वर्षों तक चले महत्वाकांक्षी काम के बाद यह ऐतिहासिक इमारत कम झुक रही है। हालांकि हर साल यहां आने वाले लाखों पर्यटकों के लिए 56 मीटर यह टावर अब भी दर्शनीय है।  सन् 1173 में जब इस मीनार का निर्माण शुरू किया था तभी यह एक तरफ झुक गई। पीसा की झुकी मीनार के रूप में काफी चर्चा पाई। इस मीनार को सुरक्षा कारणों से 11 साल के लिए 1990 में आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था क्योंकि यह लंबवत रूप से 15 फुट तक झुक गई थी जिससे इसके मलबे के ढेर में तब्दील होने का खतरा पैदा हो गया था।
 
आधा डिग्री तक झुकाव कम कर लिया
पीसा की इमारत की देखभाल करने वाली ओपीए के तकनीकी निदेशक सेला ने कहा, 'हमने जिस तरफ से मीनार झुक रही है वहां कई भूमिगत ट्यूब लगाई। हमने सावधानीपूर्वक खुदाई करके मिट्टी हटाई। इस प्रणाली की वजह हमने आधा डिग्री तक झुकाव कम कर लिया।'
 
25 वर्षों से कर रहे हैं टावर का अध्ययन 
पीसा यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग लेक्चरर नुनजियांते स्क्वेग्लिया पिछले 25 वर्षों से टावर का अध्ययन कर रहे हैं और उसका माप ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि साल 2001 तक मीनार को 41 सेंटीमीटर तक सीधा किया गया और उसके बाद अन्य चार सेंटीमीटर तक सीधा किया गया। इस बीच, सेला ने भविष्यवाणी की कि यह टावर 'कभी भी पूरी तरह सीधा नहीं होगा।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »