28 Mar 2024, 23:41:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कैमरून में प्रिंसिपल समेत 79 स्कूली छात्रों का अपहरण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 6 2018 11:35AM | Updated Date: Nov 6 2018 11:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली।  कैमरून से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां के बामेंदा शहर स्थित एक स्कूल से 79 स्कूली छात्रों का अपहरण कर लिया गया है। इस इलाके में अलगाववादी अपनी स्वतंत्रता के लिए सशस्त्र अभियान लड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि छात्रों के साथ उनके प्रिंसिपल, एक शिक्षक और ड्राइवर का भी अपहरण किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि कैमरून के नॉर्थवेस्ट क्षेत्र की राजधानी बामेंडा में प्रेस्बिटेरियन माध्यमिक विद्यालय में अपहरण की वारदात हुई है। फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि अपहरण की इस वारदात को किसने अंजाम दिया है। अभी तक किसी भी अलगाववादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। 
 
कैमरून सरकार और सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक स्कूल से 79 बच्चों के साथ-साथ प्रिंसिपल का भी अपहरण कर लिया गया। सेना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति पॉल बिया के फ्रेंच बोलने वाली सरकार का विरोध करते हुए अलगाववादियों ने कई इलाकों में कर्फ्यू का ऐलान कर रखा है। इस प्रदर्शन में स्कूलों को भी बंद रखने की धमकी दी थी। लेकिन उनकी धमकी के बावजूद इस स्कूल को खोला गया था। इसी बीच सोमवार को बच्चों और स्कूल के प्रिंसिपल के अगवा कर लिया गया।
 
फिलहाल बच्चों की तलाश की जा रही है और अभी तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है। खबरों की मानें तो अपहरणकर्ता बच्चों को इलाके के पास स्थित जंगल की ओर लेकर गए हैं। हालांकि उनकी लोकेशन को लेकर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »