29 Mar 2024, 04:45:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अदालत से भाग रहे थे आरोपी, गाउन उतारकर जज दौड़े और पकड़ लिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 26 2018 1:21PM | Updated Date: Oct 26 2018 1:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंगटन। वाइनॉक के एक जज रातों-रात इंटरनेट पर छा गए। इसके पीछे की वजह ये है कि इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे दो संदिग्ध अपराधियों का पीछा करते दिख रहे हैं। यह वीडियो फुटेज एक अमेरिकी न्यूज चैनल द्वारा जारी किया गया है। इसमें यह दिख रहा है कि दो संदिग्ध अपराधी टैनर जैकबसन और कोडे हावर्ड जज के सामने अपने केस की सुनवाई के लिए लाइन में खड़े हैं। वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं दिख रहा है। दोनों बाहर निकलने का दिखावा करते हैं और अदालत से तेजी से भागने लगते हैं। इनमें से एक आरोपी जमीन पर गिरता है और उसका एक जूता भी खुल जाता है लेकिन किसी तरह वह सीढ़ियों की तरफ भागता है।
 
लेकिन असली कहानी इसके बाद शुरू होती है।
अगले ही कुछ क्षण में जज आरडब्लू बजार्ड अपनी कुर्सी से उठते हैं, गाउन उतारते हैं और भाग रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लेते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, संदिग्ध अपराधी तेजी से सीढ़ियों से नीचे उतर रहे हैं और जज बजार्ड उनका पीछा कर रहे हैं। तभी उनमें से एक आरोपी पिछले दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन तभी जज उसे पकड़ लेते हें। डेली क्रॉनिकल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बजार्ड हावर्ड को पकड़ लेते हैं, लेकिन उसके साथी जैकबसन को पुलिस अदालत से कुछ दूरी पर पकड़ती है।
 
कैदी ने कस्टडी से भागने की कोशिश की थी
जिलाधिकारी रोब स्नजा ने कहा कि यह दूसरी बार है कि जब कैदी ने अदालत की कस्टडी से भागने की कोशिश की। वे आगे कहते हैं कि अदालत के अंदर मौजूद पदाधिकारी भाग रहे संदिग्ध अपराधियों को नहीं पकड़ सके क्योंकि उनके अधीन दो और कैदी थे। सनजा ने एक अखबार से कहा, हम घटना की पल-पल की सूचना से अवगत थे। शायद ही ऐसी घटना होती है। काफी समय बाद ऐसी घटना हुई है। टैनर जैकबसन और कोडे हावर्ड पर भागने के मामले में दूसरा मामला दर्ज किया गया है। थे। मैकमुरे के अकाउंट को इंस्टाग्राम पर 17,000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »