19 Apr 2024, 14:17:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

गनी ने रक्षा-गृह मंत्री और प्रमुख सुरक्षा अधिकारी का इस्तीफा किया नामंजूर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2018 11:24AM | Updated Date: Aug 27 2018 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रक्षा और गृह मंत्री तथा राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख का इस्तीफा रविवार को नामंजूर कर दिया। सरकारी प्रवक्ता हारून चकनसुरी ने एक बयान जारी करके बताया कि गनी ने रक्षा मंत्री तारिक शाह बहरामी, गृह मंत्री वैस बर्माक और राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख मासूम स्तानेकजई का इस्तीफा नामंजूर कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने उन्हें अपनी ड्यूटी पर बने रहने और सुरक्षा स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में काम करने को कहा। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अटमार ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया और गनी ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया। उनके बाद श्री शाह बहरामी,  बर्माक और स्तानेकजई ने भी इस्तीफा दे दिया लेकिन उनके इस्तीफे मंजूर नहीं किए गए।   
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »