29 Mar 2024, 15:51:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इमरान खान के मंत्रियों ने ली शपथ - जानें किसे, क्या मिली जिम्मेदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 21 2018 11:33AM | Updated Date: Aug 21 2018 11:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को शपथ ग्रहण की। ऐवान-ए-सदर (प्रेजीडेंट हाउस) में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। इमरान खान भी शपथ ग्रहण के समय मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह पाकिस्तान के राष्ट्रगान से शुरु हुआ। इसके बाद कुरान की आयतें पढ़ी गयीं और उसके बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। खान के मंत्रिमंडल में 16 मंत्री और पांच सलाहकार हैं।
 
किसे, क्या मिली जिम्मेदारी
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष मखदूम शाह महमूद कुरैशी देश के नये विदेश मंत्री होंगे। कुरैशी इससे पहले 2008 से 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ जरदारी के समय युसूफ रजा गिलानी नीत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार में विदेश मंत्री रह चुके हैं। उस समय मंत्रिमंडल में फेरबदल के समय पीपीपी के नेतृत्व के साथ मतभेद उभरने पर कुरैशी ने त्यागपत्र दे दिया था। असद उमर को वित्त और राजस्व मंत्री बनाया गया है।
 
पीटीआई के सूचना सचिव फवद चौधरी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई। चौधरी जरनल परवेज मुशर्रफ की आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग में प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। गुलाम सरवर खान को पेट्रोलियम मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। खान इससे पहले नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में दो बार इस दायित्व को निभा चुके हैं। मानव अधिकार मंत्रालय का प्रभार डॉ. शरीन मंजारी को दिया गया है। खैबर पख्तूनवा के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खटक पाकिस्तान के नये रक्षा मंत्री होंगे।
 
पीटीआई के पूर्व सूचना सचिव शफाकत महमूद को शिक्षा और पेशेवर प्रशिक्षण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। जरनल मुशर्रफ के मंत्रिमंडल में विदेश राज्य मंत्री का दायित्व निभाने वाले मखदूम खुशरो बख्तियार को जल संसाधन मंत्रालय दिया गया है। रावलपिंडी से नेशनल एसेंबली सदस्य आमिर महमूद कियानी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं, नियमन और समन्वय मंत्रालय सौंपा गया है।
 
पीटीआई के साथ गठबंधन करने वाले दलों में मुत्ताहिद कौमी मूवमेंट के सीनेटर फरोग नसीम को कानून और न्याय, पीएमएल क्यू के चौधरी तारिक बशीर चीमा को स्टेट और फ्रंटियर रीजन, ब्लूचिस्तान अवामी पार्टी के जुबैदा जलाल को रक्षा उत्पादन, अवामी मुस्लिम लीग प्रमुख शेख रशीद अहमद को रेलवे, एमक्यूढम पी के खालिद मकबूल सिद्की को सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार, ग्रेंड डेमोक्रेटिक एलायंस के डॉ. फहमीदा मिर्जा को इंटर प्रोविशिंयल कॉ-ओर्डिनेशन और निर्दलीय नूरुल हक कदारी को धार्मिक मामलों के विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। पीपीपी सरकार में कानून मंत्री रहे बाबर अवान, पूर्व खैबर पख्तूनवा मुख्य सचिव शहजाद अरबाब, पूर्व मंत्री अब्दुल रज्जाक दाऊद, डॉ. इशरत हुसैन और अमीन असलम को सलाहकार बनाया गया है।
 
पीएम आवास में नहीं, 3 कमरों के फ्लैट में रहेंगे इमरान 
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान सैनिक सचिव आवास के तीन कमरे वाले फ्लैट में रहेंगे। जियो न्यूज के अनुसार सोमवार को खान इस फ्लैट में रहने के लिए पहुंच गए। खान ने प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद देश के नाम रविवार को अपने पहले संबोधन में कहा था वह देश पर लदे ऋण का बोझ कम करने के लिए खर्चों में कटौती के लिए कदम उठाएंगे।
 
उन्होंने घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री भवन की जगह तीन कमरों वाले फ्लैट में रहेंगे। इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले घोषणा की थी कि वह पंजाब हाउस में मुख्यमंत्रियों की एनेक्सी में रहेंगे। सुरक्षा कारणों को देखते हुए खान ने एनेक्सी में रहने की बजाय सैनिक सचिव आवास में रहने का निर्णय लिया। सैनिक सचिवों का आवास प्रधामंत्री हाउस कॉलोनी में स्थित है। सूत्रों के अनुसार खान रविवार अपने बानीगाला आवास पर बिताया करेंगे। प्रधानमंत्री के रुप में खान ने अपने पहले संबोधन में यह भी कहा था कि वह 524 नौकरों की बजाय केवल दो नौकर अपने पास रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह ऋण से लदे देश के खजाने में धन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री के काफिले में तैनात बुलेट प्रूफ वाहनों की नीलामी भी करेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »