19 Apr 2024, 10:54:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

एंजेला मर्केल ने आव्रजक मुद्दे पर गठबंधन को बचाया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 4 2018 11:10AM | Updated Date: Jul 4 2018 11:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बर्लिन। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने देश की आव्रजक नीति पर एक समझौते पर पहुंचने में सफलता प्राप्त की है। मर्केल ने इस मामले में गृह मंत्री के साथ राजनीतिक गतिरोध समाप्त कर लिया है। इसके साथ ही उनकी सरकार पर छाया संकट भी खत्म हो गया है। मंत्री होर्स्ट सीहोफेर ने आव्रजक विवाद पर घंटों बातचीत के बाद इस्तीफा देने की धमकी को वापस ले लिया। इस विवाद को लेकर मर्केल के नेतृत्व वाली चार महीने पुरानी गठबंधन सरकार को गिराने की धमकी दी गई थी। सीहोफेर का जर्मनी की दक्षिणी सीमा पर पहुंच रहे आश्रय मांगने वालों से निपटने के तरीके को लेकर मर्केल से मतभेद था। सीएसयू के नेता हैं। यह मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेट की सहयोगी पार्टी है।
 
सीहोफेर ने इससे पहले रविवार को गृहमंत्री के पद से और सीएसयू के नेता के पद से इस्तीफे के पेशकश की थी। मगर बाद में सीएसयू के सहयोगियों ने उन्हें मर्केल से असहमति को हल करने के लिए उनसे मिलने के लिए राजी किया। मर्केल ने सोमवार की वार्ता के बाद आॅस्ट्रियाई सीमा पर नियंत्रण को मजबूत करने की सहमति जताई, जिससे ऐसे लोगों को जर्मनी में प्रवेश करने से रोका जा सके, जिन्होंने दूसरे यूरोपीय संघ के देशों में आश्रय के लिए आवेदन किया है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »