16 Apr 2024, 20:33:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सीरिया के गौता में 2013 के बाद अब तक की सबसे बड़ी हिंसा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2018 1:52PM | Updated Date: Feb 21 2018 1:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैरुत। दमिश्क के पास गौता इलाके में विद्रोहियों के खिलाफ सीरियाई सेना का ऑपरेशन दो दिनों से जारी है। सेना के हवाई हमलों में 250 लोग मारे गए। 
सहायता संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क के नजदीक 2013 के बाद से यह सबसे हिंसक घटना है। इसमें 50 से अधिक बच्चे मारे गए हैं। उधर, संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि हालात नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सोमवार और मंगलवार के हमले में कम से कम छह अस्पतालों को निशाना बनाया गया।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता रीयाल लेबलांक ने कहा, "नागरिकों, अस्पतालों और स्कूलों के ख़लिाफ लगातार हिंसा की हम पूरी तरह निंदा करते हैं। मानवीय कानून का ये चरम उल्लंघन है। हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि सीरिया में हिंसा की तीव्रता को कम करें।" पूर्वी गौता से आ रही रिपोर्टों का सीरियाई सेना ने खंडन नहीं किया है लेकिन उसका कहना है कि उसके ख़लिाफ जहां से हमले किए गए हैं, वहां उसने सटीक हमले किए हैं। अलेप्पो से सांसद फारिस शहाबी ने  कहा है कि सीरियाई सरकार आतंकवादियों पर हमला कर रही है, न कि नागरिकों पर। 
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि हवाई और जमीनी हमलों में कम से कम 250 लोग मारे गए हैं। इस क्षेत्र में 2013 के रासायनिक हमले के बाद 48 घंटों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। इसमें 1200 लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध विराम के लिए कहा है ताकि मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके और घायलों को निकाला जा सके। वहीं, सीरिया में ही सरकार समर्थक बलों ने कुर्दों के गढ़ आफरिन में प्रवेश कर लिया है। इससे इलाके में तुर्की बलों की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »