23 Apr 2024, 22:11:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का संचालन निजी कंपनियों के हाथों में सौंपने की तैयारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 12 2018 4:45PM | Updated Date: Feb 12 2018 4:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का जिम्मा निजी कंपनियों के हाथ में सौंपने की कोशिश में है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक आइएसएस को लेकर बढ़ते खर्च के कारण ट्रंप प्रशासन स्पेस स्टेशन का संचालन निजी कंपनी को सौंपने का इच्छुक है। 
अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय अभियानों के लिए नासा ने रूस की एजेंसी रॉसकॉसमॉस के साथ मिलकर 1998 में आइएसएस की स्थापना की थी। कनाडा और जापान के साथ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने भी इसमें मदद की थी। अमेरिका की 2025 तक इसके निजीकरण की योजना है। अमेरिकी अखबार 'वाशिंगटन पोस्ट' में नासा के दस्तावेजों के हवाले से कहा गया है, 'अगले कुछ वर्षों में नासा आइएसएस की अंतरराष्ट्रीय और व्यावसायिक साझेदारी बढ़ाएगा।' 2019 में आइएसएस पर 15 करोड़ डॉलर (करीब 964 करोड़ रुपये) खर्च होने का अनुमान है।
ट्रंप सरकार के इस फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि ट्रम को अपनी इस योजना के लिए कड़ी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि जॉर्ज डब्ल्यू बुश के राष्ट्रपति रहने के दौरान अमेरिका, आइएसएस से जुड़े विभिन्न अभियानों में मदद के लिए स्पेस एक्स सरीखी निजी कंपनियों से समझौता कर चुका है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »