24 Apr 2024, 11:22:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

मतदान के दौरान केन्या में झड़प में चार की मौत, वोटिंग में देरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 27 2017 2:35PM | Updated Date: Oct 27 2017 2:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नैरोबी। केन्या में पुनर्मतदान के दौरान हुए झडप में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जिससे अधिकारियों को चार जिलों में मतदान में देरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। केन्या में जबरदस्त खून खराबे के बीच हुए बहुत कम मतदान में राष्ट्रपति उहुरू केन्यात्ता के विरोधी रैला ओडिंगा के पीछे हट जाने के बाद वह जबरदस्त जीत की ओर आगे बढ रहे है। चुनाव बोर्ड ने जो अनुमानित आंकडे एकत्र किये हैं उसके अनुसार देश में केवल 48 फीसदी मतदान हुआ है।

अगर इन आंकडों की पुष्टि हो जाती है तो अगस्त में हुए चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत में भारी गिरावट होगी। अगस्त में हुए चुनावों में 80 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इन चुनावों में केन्यात्ता की जीत हुई थी लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक अप्रत्याशित आदेश में इसे पलट दिया था। इसके बाद कई सप्ताह तक इसका विरोध होता रहा और एक तीखी बहस छिड़ गई थी।

चुनावों में परेशानी पैदा हुई और विपक्ष की पकड वाले देश के पश्चिमि हिस्से में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। नैरोबी के झुग्गी इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झडप में चौथे व्यक्ति की मौत हो गई। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि देश में चुनाव संबंधी हिंसा में अगस्त में हुए चुनाव से लेकर अबतक 44 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »