20 Apr 2024, 03:17:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

किसी रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश बना सऊदी अरब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 27 2017 12:52PM | Updated Date: Oct 27 2017 12:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सोफिया नाम की रोबोट किसी देश की नागरिकता पाने वाली पहली रोबोट बन गई है। धातु के चंद टुकड़ों से बनी सोफिया (ह्यूमनॉएड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट) सोफिया को सऊदी अरब की नागिरकता प्राप्त हुई है। उसने ये घोषणा खुद 85 देशों के निवेशक सम्मेलन में कही। सोफिया ने कहा कि मैं विशेष पहचान पाकर काफी सम्मानित और गौरवान्वित हूं। दुनिया में किसी रोबोट को नागरिकता मिलने की यह ऐतिहासिक घटना है। सोफिया को बोलता देखकर और इस तरह से शुक्रिया कहते देख वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर सोफिया की नागरिकता का स्वागत किया। इसके अलावा सोफिया ने हॉलीवुड की फिल्म 'ब्लेड रनर' का खूब मजाक उड़ाया। दरअसल, इस फिल्म में रोबोट को विलेन के रूप में दिखाया गया था। 

वहीं, सोफिया ने इलैक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क पर भी चुटकी ली। सोफिया को सऊदी की नागरिकता तो मिल गई है, लोकिन अभी ये साफ नहीं हो सका है कि सोफिया के पास किसी आम सऊदी नागरिक की तरह ही सारे अधिकार होंगे या रोबोट के लिए कोई दूसरी व्यवस्था होगी। वैसे यूरोपियन यूनियन ने भी ऐसे रोबोट को 'पर्सनहुड' का दर्जा देने का प्रस्ताव किया है। बता दें कि रोबोट सोफिया को हैनसन रोबोटिक्स की ओर से तैयार किया गया है। सोफिया कहती है कि वह आम लोगों के साथ रहना व काम करना चाहती है। मनुष्य को समझना और उनकी तरह भावनाएं प्रकट करना चाहती है। रोबोट में 'सेल्फ अवेयरनेस' यानी स्व जागरुकता के सवाल को सोफिया टाल गई। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »