19 Apr 2024, 03:37:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

उ.कोरिया मुद्दे के लिए चीन पर ट्रंप डालेंगे दबाव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2017 3:36PM | Updated Date: Oct 24 2017 3:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले माह चीन की यात्रा के दौरान अपने समकक्ष शी जिनपिंग से उत्तर कोरिया को समझाने के लिए दबाव डालेंगें। व्‍हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार कहा कि ऐसा उत्तर कोरिया मसले को सुलझाने में चीन की मदद करने की रणनीति के तहत है। इस विदेश यात्रा के दौरान ट्रंप का मुख्य लक्ष्य परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण मुद्दों पर उत्तर कोरिया को बिल्कुल अलग-थलग कर देना है। 

ट्रंप जिनपिंग से उत्तर कोरिया के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रस्तावों को पूरी तरह लागू करने और उस पर दबाव बढ़ाने के लिए अन्य कदम उठाने का भी आग्रह कर सकते हैं। उत्तर कोरिया के एकमात्र सहयोगी चीन का वहां 90 प्रतिशत व्यापार होता है। चीन ने  कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करेगा तथा तेल, कोयला, कपड़ा और समुद्री जीवों के आयात पर पूरी तरह रोक लगी रहेगी। अधिकारी ने कहा कि चीन को उसके समर्थन से पारित संरा सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने में और कड़ा रुख अपनाने की जरुरत है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »