26 Apr 2024, 05:10:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पनामा घोटाले में पाक वित्त मंत्री जवाबदेही अदालत में पेश हुए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 23 2017 5:46PM | Updated Date: Oct 23 2017 5:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी तथा विवादों में घिरे देश के वित्त मंत्री इसहाक डार पनामा पेपर्स घोटाले से संबंधित रिश्वत के मामले की सुनवाई के लिए आज सातवीं बार यहां भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश हुए। खबरों के अनुसार सुनवाई में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने मंत्री के खिलाफ दो नए गवाह पेश किए। पनामा पेपर्स घोटाला मामले में सर्वोच्च न्यायालय के 28 जुलाई के फैसले के बाद ब्यूरो ने 67 वर्षीय डार के खिलाफ आठ सितंबर को एक केस दर्ज किया था। पनामा पेपर से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के फैसले में शरीफ और उनके परिवार को दोषी करार दिया गया था।
 
शीर्ष अदालत ने शरीफ को अयोग्य करार देते हुए उनके, उनके बच्चों मरियम, हुसैन और हसन तथा दामाद मोहम्मद सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। खबर में कहा गया है कि पहला गवाह तथा एक निजी बैंक की पार्लियामेंट शाखा के प्रबंधक अब्दुल रहमान गोंडल ने अपना बयान दे दिया है और डार के अधिवक्ता ख्जावा हारिस जिरह कर रहे है। इसमें कहा गया है कि गोंडल ने डार के बैंक खातों की जानकारी उपलब्ध करवाई है। प्रबंधक ने अदालत को बताया कि जवाबदेही ब्यूरो ने 16 अगस्त को संबंधित दस्तावेजों के साथ उन्हें समन किया था और डार से संबंधित रिकार्ड उन्होंने ब्यूरो के जांच अधिकारी को दे दिया है। इससे पहले मंत्री के वरिष्ठ अधिवक्ता के हड़बड़ी में देश छोडने के बाद बुधवार को रिश्वत मामले की सुनवाई को अदालत ने 23 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दी थी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »