24 Apr 2024, 05:04:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

शरीफ के दामाद का नफरत फैलाने वाला बयान दुखद : पाक गृह मंत्री

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 12 2017 11:45AM | Updated Date: Oct 12 2017 11:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री और पीएनएल-एन के वरिष्ठ नेता अहसान इकबाल ने पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मुहम्मद सफदर के संसद में अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय  के बारे में दिए गए नफरत फैलाने संबंधी बयान को दुखद करार दिया है। न्यूज इंटरनेशनल की प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि नेशनल असेंबली में इस तरह के नफरत संबंधी बयानों को सुनना वाकई अफसोसजनक है और हम समावेशी पाकिस्तान में विश्वास रखते हैं।

देश सभी अल्पसंख्यकों का सम्मान करता है। अपदस्थ प्रधानमंत्री दामाद (सेवानिवृत) कैप्टन सफदर अहमदी समुदाय पर दिये गये अपने बयान को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं और उनकी सोशल मीडिया पर भी भारी आलोचना हो रही है। कैप्टन सफदर ने मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा था कि ये लोग (अहमदी) देश, देश के संविधान और विचारधारा के लिए खतरा हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह सशस्त्र बलों में अहमदी समुदायकी भर्ती पर प्रतिबंंध लगाने के लिए असेंबली में एक प्रस्ताव पेश करना चाहते हैं। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »