25 Apr 2024, 02:07:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

लादेन का बेटा हमजा अल-कायदा की कमान संभालने को तैयार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2017 7:33PM | Updated Date: Sep 19 2017 7:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पैरिस। आतंकवादी संगठन अल-कायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने साल 2011 में ही मार गिराया था। इसके बाद से ही यह आतंकवादी संगठन कमजोर पड़ने लगा था लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि लादेन का बेटा हमज़ा इस संगठन की कमान संभाल सकता है और जिहादियों का नया सरगना बन सकता है। 9/11 की 16वीं बरसी पर अल-कायदा ने एक फोटो मोंटाज जारी किया जिसमें ट्विन टावर्स के धुएं के बीच ओसामा बिन लादेन का चेहरा दिख रहा है। लादेन के पास में ही उसका बेटा हमज़ा भी खड़ा दिख रहा है। हमज़ा बचपन से ही ओसामा के साथ दिखता रहा है और अब वह 28 साल का हो चुका है। अब अधिकारियों और विश्‍लेषकों का मानना है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कमजोर पड़ने का फायदा उठाकर हमज़ा अब दुनियाभर के जिहादियों के बीच एकता कायम करने की कोशिश करेगा। 
 
कॉम्बैटिंग टेररिज़म सेंटर (CTC) की एक रिपोर्ट में, FBI के पूर्व स्पेशल एजेंट और अल-कायदा स्पेशलिस्ट अली सूफान ने लिखा है, 'अब हमज़ा 25 साल से ऊपर है और वह उस संगठन का नेतृत्व करने के लिए तैयार है जिसे उसके पिता ने बनाया था। लादेन के 20 बच्चों में से 15वां और उसकी तीसरी बीवी के बेटे हमज़ा को बचपन से ही उसके पिता के पदचिह्नों पर चलना सिखाया गया है। ऑनलाइन अपलोड किए गए विडियोज से पता लगता है कि कैसे हमज़ा को 9/11 से पहले ही हथियार चलाना सिखाया गया। विडियोज में वह अपनी पतली सी आवाज में अमेरिकियों और यहूदियों के खिलाफ बोलता नजर आता है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »