26 Apr 2024, 02:09:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

दक्षिण कोरिया ने लड़ाकू विमान उड़ाकर उत्तर कोरिया को दिखाई ताकत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2017 7:46PM | Updated Date: Sep 18 2017 7:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सियोल। उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम और मिसाइल परीक्षण के बाद बढ़ी तनातनी के बीच अमेरिका ने इलाके में अपनी सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया है। उत्तर कोरिया की ओर से हाल ही में न्यूक्लियर और मिसाइल परीक्षणों के बाद अमेरिका के चार फाइटर जेट और दो बमवर्षक विमानों ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरकर ताकत दिखाई। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चार F-35B फाइटर जेट और दो B-1B बमवर्षक विमानों ने प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरकर अमेरिका और दक्षिण कोरिया की साझा ताकत का प्रदर्शन किया। 
 
उत्तर कोरिया की परमाणु और मिसाइल हमले की धमकियों के मद्देनजर यह शक्ति प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में अमेरिका अगले महीने दक्षिण कोरिया के साथ फिर से सैन्य अभ्यास करेगा। इसमें अमेरिका के विमानवाहक युद्धपोत भाग लेंगे। इससे पहले ही अमेरिका के अत्याधुनिक बी-1 बी बमवर्षक विमान कोरियाई प्रायद्वीप में पहुंच जाएंगे और वे युद्धाभ्यास में व्यवधान डालने के किसी भी प्रयास का तत्काल जवाब देने में सक्षम होंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »