20 Apr 2024, 06:00:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

मलेशिया के धार्मिक स्कूल में आग लगने से 25 लोगों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 14 2017 12:44PM | Updated Date: Sep 14 2017 12:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कुआलालंपुर। मलेशिया के एक धार्मिक स्कूल में आग लगने से आज 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकतर छात्र हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह देश में अभी तक हुई आगजनी की सबसे भीषण घटनाओं में से एक है। राजधानी कुआलालम्पुर के मध्य में स्थित ‘ताहफिज दारूल कुरान इत्तेफाकियाह’ नामक दो मंजिला इमारत में आग भोर से पहले लगी। दमकल कर्मी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इससे पहले वहां भयानक तबाही मच चुकी थी।

अग्निशमन एवं बचाव विभाग के निदेशक खीरुदीन द्रहमान ने मीडिया से कहा, ‘‘इतने सारे लोगों के मारे जाने की बात समझ नहीं आती।’’ उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि पिछले 20 वर्षों में देश में हुई आगजनी की यह सबसे भीषण घटना है।’’उन्होंने हादसे में 23 छात्रों और दो वार्डन के मारे जाने की पुष्टि की है। आशंका है कि इन लोगों की मौत धुएं के कारण दम घुटने या आग में फंस जाने के कारण हुई। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »