29 Mar 2024, 20:45:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

डलास में गोलीबारी संदिग्ध समेत नौ की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 12 2017 11:54AM | Updated Date: Sep 12 2017 11:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्लानो। अमेरिका के उपनगर डलास के एक घर में फुटबाल देखने के लिए एकत्र हुए लोगों पर गोलीबारी की घटना में हमलावर समेत नौ लोगों की मौत हो गई है। प्लानो के पुलिस प्रमुख ग्रेगरी डब्ल्यू रशिन ने  कल दोपहर बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यहां रविवार रात को हुई गोलीबारी में घायल जिन दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनमें से एक की मौत हो गई है। रविवार रात करीब आठ बजे गोलीबारी की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे एक अधिकारी ने संदिग्ध पर गोली चलाई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पाया कि घटनास्थल पर नौ अन्य लोग थे जिन्हें गोलियां लगी थीं। इनमें से सात की मौत हो चुकी थी और दो को अस्पताल ले जाया गया।
 
पुलिस प्रवक्ता डेविड टिल्ले ने कहा, पहली बार घटनास्थल पर पहुंचने वाले अधिकारी ने आवास के भीतर गोलियां चलने की आवाज सुनीं। रशिन ने कहा कि अधिकारी पीछे की ओर से मकान में पहुंचा और उसने घर के पिछवाड़े में शव देखे और इसके बाद उसने संदिग्ध का सामना किया।पुलिस ने अभी तक संदिग्ध या मारे गए अन्य लोगों की पहचान की पुष्टि नहीं की है। रशिन ने बताया कि संदिग्ध आवास में रहने वाले लोगों का परिचित था। उन्होंने बताया कि संदिग्ध का उस मकान से संबंध था। डेब्बी लेन ने डब्ल्यूएफएए टेलीविजन स्टेशन को बताया कि उनकी बेटी मेरेडिथ लेन इस घटना में मारे गए लोगों में शामिल है। उन्होंने कहा कि यह मकान उनकी बेटी का था और उसने हाल में अपने पति को तलाक दिया था। जॉर्जिया निवासी उनकी बेटी ने फुटबाल मैच देखने के लिए एक पार्टी आयोजित की थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »