20 Apr 2024, 10:54:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पेट्रोल-डीजल वाहनों पर चीन में प्रतिबंध की तैयारी शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 11 2017 4:43PM | Updated Date: Sep 11 2017 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पेइचिंग। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दुनिया के सबसे बड़े ऑटो मार्केट चीन में पेट्रोल-डीजल वाहनों पर बैन की तैयारी शुरू हो गई है। देश में वाहन निर्माता कंपनियों को डेडलाइन दे दी गई है कि वे अब पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की बिक्री बंद करें ताकि इलेक्ट्रिक वीइकल्स विकसित करने में तेजी लाई जा सके। इंडस्ट्री ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी वाइस मिनिस्टर शिन गुओबिन ने बताया कि पेट्रोल-डीजल वाहनों के उत्पादन और बिक्री को रोकने के लिए एक टाइम टेबल बनाने को लेकर सरकार अन्य रेग्युलेटर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। कंबशन-इंजन वीइकल्स पर बैन लगाने से चीन की और विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों को भी इलेक्ट्रिक वीइकल्स के विकास की तरफ जोर देने में मदद मिलेगी।
 
सरकार इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को सब्सिडी भी मुहैया कराएंगी। चीन साल 2030 तक अपने देश में कार्बन उत्सर्जन पर लगाम लगाने की कोशिश में है। इसी प्लान के तहत चीन अब जीवाश्म ईंधन पर चलने वाले वाहनों पर बैन लगाने की तैयारी में है। इससे पहले यूके और फ्रांस भी घोषणा कर चुके है कि वे साल 2040 तक डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को पूरी तरह से बैन कर देंगे। चीन के नए प्लान के तहत अब डीजल-पेट्रोल वाहनों पर सब्सिडी हटा दी जाएगी। हर वाहन ऑटो कंपनी की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की 8 प्रतिशत हिस्सेदारी जरूरी होगी। चीन यह प्रतिबंध कब लागू करेगा यह तय नहीं है लेकिन अगले साल से वह आंशिक प्रतिबंध शुरू कर सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »