29 Mar 2024, 02:03:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सऊदी अरब ने हज यात्रियों के लिए खोले दरवाजे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 17 2017 7:05PM | Updated Date: Aug 17 2017 7:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कारियो। सऊदी अरब के शाह सलमान ने कतर के साथ लगती अपनी सीमाएं फिर से खोलने का आदेश दिया है। जिससे तीर्थयात्री मक्‍का की सालाना हज यात्रा पर जा सकेंगे। सऊदी अरब, मिस्‍त्र,बहरीन और संयुक्‍त अरब अमीरात ने 5जून को कतर के साथ राजनायिक और कारोबारी संबंध तोड़ लिए थे। ऐसे में उस वक्‍त शुरू हुए राजनयिक संकट के बीच यह बहुत ही अहम निर्णय है। बताया कि सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान और दोहा के दूत के बीच मुलाकात में सीमा संबंधी निर्णय लिए गए है, जिसमें शाह सलमान ने आदेश दिया कि कतर के सभी तीर्थयात्रियों को 'हज के लिए सीमा पार करके सऊदी अरब में प्रवेश की' इजाजत होगी।
 
कतर के प्राधिकारियों ने सऊदी अरब पर पिछले महीने आरोप लगाया था कि उसने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की गारंटी देने से इनकार करके मक्का की यात्रा को खतरे में डाल दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी आदेश दिया कि सऊदी विमान कंपनी के निजी विमानों को दोहा हवाईअड्डा भेजा जाएंगा ताकि सभी कतरी हज यात्रियों को उसके खर्चे पर लाया जा सकेगा यह फैसला शहजादे ने सऊदी और कतर के लोगों और सऊदी नेतृत्व व कतर में शाही परिवार के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर जोर देने के लिए किया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, 26 लाख की जनसंख्या वाले कतर में 80% विदेशी रहते है। यह प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से दुनिया का सबसे अमीर देश है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »