25 Apr 2024, 01:53:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अमेरिका के समर्थन वाले सीरिया बल ने आधे रक्का से आईएस को खदेड़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 27 2017 2:41PM | Updated Date: Jul 27 2017 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेरूत। अमेरिका समर्थित गठबंधन ने सीरिया में आईएस के गढ़ रक्का के आधे हिस्से से समूह के आतंकवादियों को खदेड़ दिया है। इस दौरान अमेरिका गठबंधन के हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई। सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस इस शहर पर कब्जा करने के लिए कई महीनों से संघर्षरत है। सीरियन आब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने बताया कि एसडीएफ ने आईएस के कड़े प्रतिरोध के बावजूद 50 प्रतिशत शहर पर कब्जा कर लिया है। 

एसडीएफ के हमले को सीरिया एवं पड़ोसी इराक में लड़ रहे अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हवाई हमले करके, विशेष बल सलाहकार, उपकरण एवं हथियार मुहैया कराकर समर्थन दिया। आब्जर्वेट्री ने कहा कि शहर भर में अमेरिका हवाई हमलों में बुधवार कम से कम 29 नागरिकों की मौत हो गई जिनमें कम से कम आठ बच्चे थे। एसडीएफ के रक्का अभियान की प्रमुख जिहान शेख अहमद ने बुधवार देर रात कहा, 45 प्रतिशत रक्का को आजाद करा लिया गया है। हमारे बल सभी ओर से आगे बढ़ रहे है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »