29 Mar 2024, 05:48:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

रूस ने अपने सैनिकों के लिए बनाया सुपर सोल्जर कवच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 14 2017 2:50PM | Updated Date: Jul 14 2017 3:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मॉस्को। रूस ने अपनी सेना को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एक रोबोटिक यूनिफार्म विकसित की है। इस वर्दी को पहन कर लड़ने से उसके सैनिकों को जंग के मैदान में अहम मजबूती मिलेगी। यह वर्दी मशहूर फिल्म ‘स्टार वॉर’ के पात्रों की यूनिफॉर्म की तरह दिखती है। इसकी मदद से रूस 21वीं शताब्दी के योद्धा तैयार करने की तरफ आगे बढ़ चुका है।
 
इसमें एक ऐसा कवच बनाया गया है, जो कि सैनिक को गोलियों से बचाने का काम करेगा। काले रंग के इस रोबॉटिक कवच में स्टॉर्मट्रुपर स्टाइल वाला हेलमेट दिया गया है। हेलमेट में मिनी टास्क लाइट स्क्रीन भी लगाई गई है, जो हथियारों और नक्शों की पड़ताल करेगी। इस हेलमेट में लगी स्क्रीन पर पॉपअप खुलता है, जो युद्ध क्षेत्र में प्लान बनाने के लिए काम में आता है। हेलमेट में नाइट विजन की भी सुविधा दी गई है। 
 
बढ़ जाएगी रूसी सैनिकों की ताकत
इस आधुनिक यूनिफार्म को मॉस्को स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ साइंट एंड टेक्नॉलजी ने बनाया है। रूस के सैनिकों की इस नई ड्रेस के मिलने के बाद उनकी ताकत बढ़ जाएगी। इस हाई टेक रोबॉटिक कवच की बाहरी लेयर ‘एग्जो स्केलेटन’ को सैनिक की ताकत बढ़ाने के लिए बनाया है। इसकी बाहरी परत गोलियों को आसानी से झेल सकती है। इस रोबोटिक कवच को एक मॉडल को पहनाया गया है। रोबोटिक कवच की बाहों को कैमोफ्लाज प्रिंट वाले फैब्रिक पैटर्न से ढका गया है, साथ ही इसे बुलेटप्रूफ प्लेट्स से सुरक्षित भी किया गया।
 
रिमोट कंट्रोल वाला टैंक भी बना चुका है रूस
इस खास वर्दी के तहत पैरों में स्की जैसे जूते पहने जाएंगे, जो एक मेटल फ्रेम की मदद से कमर से जुड़े हैं। इस सुरक्षा कवच को मॉस्को स्थित हथियार निर्माण संबंधी रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर प्रेसिसन मशीन बिल्डिंग में बनाया गया। इससे पहले रूस ने अप्रैल में एक रिमोट कंट्रोल्ड टैंक की टेस्टिंग की थी, जिसमें 30एमएम की गन और छह मिसाइलें लगी हैं। इसे एक ड्राइवर चलाता है, जो एक कैमरा लिंकअप के जरिए देख सकता है कि युद्धक्षेत्र में क्या कुछ चल रहा है। इसके साथ ही एक ड्रोन की मदद से युद्धक्षेत्र की व्यापक तस्वीर भी देख सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »