28 Mar 2024, 15:34:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अच्छाई के लिए काम करेंगे भारत-इजरायल, अंतरिक्ष समेत 7 करार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2017 6:13PM | Updated Date: Jul 6 2017 10:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 यरूशलम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा का आज दूसरा दिन है। मोदी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। द्विपक्षीय वार्ता के बात मीडिया को दिए साझा बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को भारत आने का न्योता दिया। प्रधानमंत्री मोदी के इस न्योते को नेतन्याहू ने तुरंत स्वीकार कर लिया।

इससे पहले मोदी इजरायल दौरे पर पहुंचे, जहां इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। आज पीएम मोदी के इजरायल दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, निवेश और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्र में समझौते हो सकते हैं। गंगा सफाई अभियान को लेकर भी दोनों देशों के बीच करार होने की संभावना है। दुनिया में पानी शुद्धिकरण की सबसे बेहतरीन तकनीक इजरायल के पास ही है।

बेबी मोशे से मिले पीएम मोदी

26/11 मुंबई हमले के पीड़ित 10 साल के बच्चे बेबी मोशे किंग डेविड होटल में प्रधानमंत्री मोदी से मिले। इस मुलाकात  दौरान मोशे ने पीएम मोदी को तोहफा दिया और मेादी ने इस तोहफे के बदले में बच्‍चे को शुक्रिया कहा और पीएम मोदी ने उसे भारत आने का न्‍योता दिया। इस बेबी के माता-पिता की हत्या कर दी थी तब मोशे की भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बड़ी मुश्किल से बेबी मोशे की जान बचाई थी। उस वक्त बेबी मोशे की उम्र महज एक साल थी। बेबी मोशे अब इजरायल में अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं।

क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मैं इस इजरायल की यात्रा पर आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू और हमने विकास के मुद्दों पर बात की। हमने ना सिर्फ द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की बल्कि उन मुद्दों पर भी चर्चा की जिससे दुनिया में शामति कायम हो। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”इजरायल उन देशों में शामिल है जो जल और कृषि के क्षेत्र में नई खोज कर रहे हैं। हमारे वैज्ञानिक एक साथ मिलकर दोनों देश के फायदे के लिए काम कर सकते हैं। भारत और इजरायल लोकतांत्रिक मूल्यों आर्थिक प्रगति में विश्वास रखते हैं। मैं इस मौके पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू उनकी पत्नी और परिवार को भारत आने का न्योता देता हूं।”द्विपक्षीय वार्ता के बाद क्या बोले इजरायल के प्रधानमंत्री ?

क्या बोले इजरायल के प्रधानमंत्री ?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ”मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा है। आज हम दोनों मिलकर इतिहास बना रहे हैं। आप और मैं इतिहास बदल सकत हैं, हम कई क्षेंत्रों को लेकर चर्चा की जिन क्षेत्रों में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। मैं तीस साल पहले तेल अवीव में एक भारतीय रेस्टोरेंट में गया था। वहां मैंने बहुत अच्छा खाना खाया। कल मैंने उसी रेस्टोरेंट के मालिक से खाना बनाने के लिए कहा। मुंबई हमलों के पीड़ित बेबी मोशे से मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया।”

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »