29 Mar 2024, 12:38:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

भारत के दबाव का असर - पाकिस्तान ने हाफिज के संगठन पर लगाया बैन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 1 2017 4:10PM | Updated Date: Jul 1 2017 4:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने हाफिज सईद के सपोर्ट वाले आतंकी संगठन तहरीक-ए-आजादी जम्मू एंड कश्मीर (टीएजेके) पर बैन लगा दिया है। सईद 26/11 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। वह जनवरी से नजरबंद है। भारत ने टीएजेके को प्रतिबंधित किए जाने का मुद्दा एक ग्लोबल एंटी-फाइनेंशियल टेरर बॉडी फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के सामने उठाया था। पाक की टेररिज्म अथॉरिटी ने भी टीएजेके को प्रतिबंधित सूची में रखा।  
 
खबरों के मुताबिक, पाक के नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी (एनसीटीए) ने भी टीएजेके के बैन आॅर्गनाइजेशन की लिस्ट में रखा है। एनसीटीए पाक की इंटीरियर मिनिस्ट्री के तहत काम करती है। एनसीटीए ने जिन 64 आतंकी संगठनों को बैन लिस्ट में शामिल किया है, उनमें मसूद अजहर का जैश-ए-मोहम्मद, अल कायदा, तहरीक-ए-तालिबान और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी शामिल हैं। 14 जनवरी को हाफिज टीएजेके की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आया था। इसे टीएजेके के चेअरमैन गुलाम मोहम्मद सफी ने आयोजित किया था।
 
2017 को कश्मीर का साल घोषित किया था
एक वीडियो के मुताबिक सफी ने कहा था, मैं हाफिज को बधाई देना चाहता हूं कि उसने 2017 को बतौर कश्मीर के साल का ऐलान किया है। उन्होंने अपने कार्यक्रमों को टीएजेके के तहत ही चलाने का भी ऐलान किया है। इस वीडियो को हाफिज की अगुआई वाले आतंकी संगठन जमात-उद-दावा ने जारी किया था।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »