23 Apr 2024, 17:39:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

टीचर ने बच्चों को दिया अजीब होमवर्क, कहा- सुसाइड नोट लिखकर लाओ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 26 2017 10:33AM | Updated Date: Jun 26 2017 10:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। यहां के एक स्कूल में एक इंग्लिश टीचर ने 60 विद्यार्थियों को सुसाइड नोट लिखकर लाने का होमवर्क दिया। टीचर ने ये भी कहा कि सुसाइड नोट उन्हीं को लिखें, जिसे वे सबसे ज्यादा प्यार करते हों। टीचर ने ये बात शेक्सपीयर का एक नाटक पढ़ाने के दौरान कही। इस घटना पर स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों से माफी मांगनी पड़ी। 

मैकबेथ पढ़ा रहा था शिक्षक
खबरों के मुताबिक, घटना लंदन के थॉमस टैलिस स्कूल की है। यहां इंग्लिश टीचर शेक्सपीयर का नाटक मैकबेथ पढ़ा रहा था। प्ले में लेडी मैकबेथ अपनी जान लेती है। इस सीन पर टीचर ने बच्चों को सुसाइड नोट लिखकर लाने को कहा। 
 
होमवर्क की जमकर आलोचना
टीचर के इस अजीबोगरीब होमवर्क की अभिभावकों की जमकर आलोचना की। कहा कि इसके चलते बच्चों पर बुरा असर पड़ा। एक मां ने कहा कि इसके चलते उनकी बेटी काफी तनाव में आ गई थी। उसने टीचर से कहा कि वह काफी असहज महसूस कर रही है। क्योंकि उसके 3 दोस्तों ने सुसाइड किया था। दुनिया में कई चीजें होती हैं। क्या टीनएजर्स से सुसाइड नोट लिखवाना एक अच्छा आइडिया माना जाएगा।
 
बच्चे तनाव में आए
अभिभावकों ने कहा, ये एक गैरजिम्मेदार और असंवेदनशील किस्म का मामला था। मैं समझ नहीं पा रहा कि स्कूल जैसी जगह में बच्चों से इस तरह की चीजें करवाई जा रही हैं। इससे बच्चे डिप्रेशन और तनाव का शिकार हो सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »