25 Apr 2024, 07:19:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पत्रकारों को दिन में पानी पीना पड़ा महंगा, जमकर हुई पिटाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 22 2017 11:52AM | Updated Date: Jun 22 2017 11:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मंगलवार को एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के कैमरमैन को एक मदसरे के कर्मचारियों ने इतना मारा कि वो अधमरा हो गया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वो मदरसे में पानी पी रहा था। दरअसल इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है जिसमें मुसलमान रोजा रखते हैं और रोजा रखने के दौरान दिन में पानी पीना या कुछ खाना मना होता है। हुआ यूं कि पाकिस्तान के दिन न्यूज के कुछ पत्ररकार और कैमरामैन एक इंटरव्यू के सिलसिले में इस्लामाद के एक इलाके में पहुंचे। 
 
भीषण गर्मी के बीच क्रू सदस्यों में से एक शख्स को प्यास लगी और वो पास के मदरसे में पहुंचा और वहां अपने सिर पर पानी डालने लगा। इस बीच मदरसे के कुछ लोग वहां पहुंचे और पूछा कि वो क्या कर रहा है जिसपर कैमरामैन राशिद नजीम ने कहा कि वो अपना सिर गीला कर रहा है। इसके बाद वो लोग वहां से चले गए लेकिन राशिद ने देखा कि मदरसे में बिजली चोरी हो रही है और उसने उसे कैमरे में रिकाॅर्ड करना शुरू कर दिया। 
 
रिकॉर्डिंग होती देख मदरसे के दूसरे लोग वहां राशिद के पास पहुंचे और उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। दंगाई युवकों की भीड़ ने उनकी गाड़ियां तोड़ दी और उनके साथ लूटपाट भी की। क्रू के दूसरे लोगों ने अपने कैमरामैन की पिटाई का वीडियो दूसरे कैमरे से बनाना शुरू किया और जब मामले ने तूल पकड़ा तो मदरसा प्रबंधन सफाई देने लगा। उसने कहा कि कैमरामैन रमजान के दौरान दिन में पानी पी रहा था। उसने कहा था कि वो नमाज पढ़ने मदरसे में जा रहा है लेकिन वो पानी पीने लगा इसलिए हमने उसकी पिटाई कर दी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »