28 Mar 2024, 19:25:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ब्रिटेन आम चुनाव में पहली सिख महिला और पगड़ीधारी सांसद बनीं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2017 2:11PM | Updated Date: Jun 9 2017 2:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। ब्रिटेन में आम चुनाव के नतीजे आने लगे हैं और लेबर पार्टी को ज्यादा सीटें मिल रही हैं। इनमें भारतीय मूल के दो ब्रितानी उम्मीदवारों प्रीत कौर गिल और तनमनजीत सिंह ने जीत दर्ज की है। प्रीत पहली सिख महिला सांसद और तनमनजीत पहले पगड़ीधारी सांसद होंगे।

प्रीत ने बर्मिंघम एजबास्टन सीट 24,124 वोटों से जीती है। उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार कैरोलिन स्क्वायर को 6,917 मतों के अंतर से हराया है। 
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि मुझे एजबास्टन का अगला सांसद बनने का अवसर दिया गया। यहां मेरा जन्म हुआ और मेरी परवरिश हुई। मैं मेहनत और लगन के साथ एजबास्टन की जनता के साथ सहयोग बढ़ाना चाहती हूं। मुझे लगता है कि हम मिलकर बडेÞ लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
 
जीत दर्ज करने वाले दूसरे उम्मीदवार तनमनजीत सिंह देसाई जिन्हें तान के नाम से भी जाना जाता है, ने स्लोघ सीट 34, 170 मतों से जीती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »