29 Mar 2024, 16:11:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ICJ में हार के बाद निशाने पर नवाज, वकीलों की नई टीम बनाएगा पाक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 19 2017 8:54PM | Updated Date: May 19 2017 8:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ICJ में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के खिलाफ अपना मामला मजबूती से रखने के लिए वकीलों की नई टीम का गठन करेगा। ICJ के फैसले के बाद पाकिस्तानी विपक्ष प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर गंभीर आरोप लगा रहा है। 

 
नवाज शरीफ केविदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने शुक्रवार को कहा- ICJ में देश का पक्ष रखने के लिए वकीलों की नई टीम बनाई जाएगी। बता दें कि, 46 वर्षीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान जासूस मानता है।
 
ICJ ने जाधव की सजाए मौत पर स्थगन लगाने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद मामले का ‘‘खराब ढंग से निबटाने’’ को ले कर पाक विदेश मंत्रालय की आलोचनाओं का सिलसिला शुरू हो गया। इस क्रम में ICJ में पाक का पक्ष पेश करने वाले खावर कुरैशी के चयन पर भी नाराजगी जताई गई।
 
फैसले पर चुनौती
मामले में पाकिस्तान की पैरवी करने वाले वकील खावेर कुरैशी भी कानूनी जानकारों के निशाने पर हैं। इस बीच पाकिस्तान ने ICJ में जाधव मामले में नया पैंतरा चला है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने ICJ में पुनर्विचार याचिका दायर की है। याचिका में कोर्ट से छह हफ्ते में सुनवाई की मांग की गई है। 
 
विपक्ष के निशाने पर नवाज
इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ के नेता शफकत महमूद ने कहा कि, सरकार ने ऐसा वकील क्यों हायर किया जो ब्रिटेन में रहता है और जिसने कभी इंटरनेशनल कोर्ट का मुंह भी नहीं देखा था। 
 
एक विपक्षी नेता शिरीन मजारी ने कहा, “हमें ICJ में मात मिली, इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है। सरकार ने जानबूझकर वही किया जो भारत चाहता था। इस खेल की शुरुआत तभी हो गई थी जब सज्जन जिंदल नवाज से मिलने पाकिस्तान आए थे। सच्चाई तो ये है कि पाकिस्तान की लीगल टीम वहां भारत की मदद करने गई थी। हमने एक अनाड़ी को ICJ भेज दिया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »