28 Mar 2024, 23:55:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

US-UK समेत कई देशों में साइबर अटैक- ऐसे बचाएं अपना कंप्यूटर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2017 10:15AM | Updated Date: May 13 2017 10:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। एक बड़े वैश्विक साइबर हमले ने ब्रिटेन के हेल्‍थ सिस्‍टम को प्रभवित करने के साथ अमेरिकी अंतरराष्‍ट्रीय कूरियर सर्विस FedEx को प्रभावित किया है। इसके साथ-साथ इस मेलवेयर कंप्‍यूटर वायरस ने तकरीबन 100 देशों के कंप्‍यूटर सिस्‍टम को किसी न किसी रूप में नुकसान पहुंचाया है। साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक मालवेयर कंप्‍यूटर वायरस 'रैंसमवेयर' की चपेट में आकर कंप्‍यूटर प्रभावित हो रहे हैं। ये वायरस स्‍पैम ईमेल के जरिये जॉब ऑफर, इनवायसस, सेक्‍योरिटी वार्निंग्‍स और अन्‍य संबंधित फाइल्‍स की शक्‍ल में पहुंच रहा है।

एक बार इसके कारण कंप्‍यूटर के करप्‍ट होने के बाद इसको दुरुस्‍त करने के लिए और फिर से एक्‍सस प्राप्‍त करने के लिए 300-600 डॉलर तक की फिरौती मांगी जा रही है। सुरक्षा शोधकर्ताओं के मुताबिक कुछ पीडि़तों ने डिजिटल करेंसी बिटकॉइन के जरिये भुगतान भी किया है लेकिन उनको यह नहीं पता कि अब तक कितना भुगतान साइबर हमलावरों को दिया गया है।
 
Windows XP को बनाया जा रहा है निशाना
आपको बता दें कि यह साइबर अटैक Windows कंप्यूटर्स में हो रहा है और खास कर उनमें जिनमें XP है। खबरों के मुताबिक, ब्रिटेन के जिन अस्पतालों के कंप्यूटर्स हैक हो रहे हैं, उनमें ज्यादातर Windows XP पर चलते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट पहले ही बंद कर दिया है, इसलिए इसे यूज करना किसी चुनौती से कम नहीं है।

एडवर्ड स्नोडन ने क्या कहा
व्हिसल ब्लोअर और एनएसए के पूर्व कॉट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडन ने इस साइबर अटैक के बाद कहा है कि ये सब नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने पहले से ही अगाह कर दिया था। स्नोडेन ने कहा कि अगर एनएसए को Windows XP की इस खामी के बारे में पता था, तो क्यों नहीं एजेंसी ने माइक्रोसॉफ्ट को इसके बारे में बताया। अगर एनएसए ऐसा करती तो शायद आज इतना बड़ा साइबर अटैक नहीं होता। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि कई चेतावनी के बावजूद भी एनएसए ने ऐसा खतरनाक टूल बनाया जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है।
 
ऐसे करें खुद को इस साइबर अटैक से सुरक्षित
मार्च में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows यूजर्स के लिए एक सिक्योरिटी पैच अपडेट किया था। आपने अगर इसे इंस्टॉल नहीं किया है तो अब वक्त आ गया है इसे इंस्टॉल करने का। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »