24 Apr 2024, 05:20:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

2 दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे PM, गंगारामैया मंदिर में की प्रार्थना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2017 8:24PM | Updated Date: May 11 2017 8:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में शामिल होने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गुरूवार को यहां पहुंचे। कोलंबो पहुंचकर मोदी ने गंगारामैया मंदिर में प्रार्थना की। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। 

 
मोदी ने कोलंबो पहुंचने के तुरंत बाद टिवट् कर कहा" मुझे श्रीलंका आकर खुशी है और मैं यहां अंतरराष्ट्रीय वैशाख समारोह में शिरकत करूंगा। श्रीलंका प्रवास के दौरान वह भारतीय मूल के तमिल समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे और बौद्ध धर्मगुरुओं से भी मिलेंगे।
             
श्रीलंका रवाना होने से पहले मोदी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि दो साल में यह उनकी दूसरी द्विपक्षीय यात्रा है। जो दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनकी इस यात्रा से बौद्ध धर्म की साझा विरासत वाले भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
 
सिरीसेना के निमंत्रण पर श्रीलंका आए मोदी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के अलावा श्री विक्रमसिंघे और अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगें। वह इस यात्रा के दौरान डिकोया में भारत की 50 करोड़ रुपए की सहायता से निर्मित डेढ़ सौ बिस्तर वाले एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
 
मोदी यहां तमिल मूल के चायबगान कर्मियों से मुलाकात करेंगे। वह कैण्डी भी जाएंगे और वहां दलदा मालीगाव या 'पवित्र दंत अवशेष का मंदिर' के दर्शन करेंगे।
 
बौद्ध कैलेंडर के सबसे खास दिन वेसक दिवस में शामिल होने जा रहे हैं। इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ। वेसक दिवस के समापन पर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन होगा, जिसमें 100 से ज्यादा देशों के 400 डेलिगेट हिस्सा लेंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »