29 Mar 2024, 07:52:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

उत्तर कोरियाई शरणार्थी का बेटा बना दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2017 10:52AM | Updated Date: May 10 2017 11:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सोल। वामपंथी झुकाव वाले पूर्व मानवाधिकार वकील मून जाए—इन ने चुनाव में जबरदस्त मतों से जीत हासिल करने के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के रूप में आज कार्यकाल आरंभ किया।

देश की पूर्ववर्ती राष्ट्रपति पार्क गेउन हाई को भ्रष्टाचार घोटाले में फंसने के बाद पद से हटा दिया गया था जिसके बाद ये चुनाव हुए थे।

पार्क गेउन हाई के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण महाभियोग चलाए जाने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद यह चुनाव कराया गया था। यह चुनाव परमाणु सम्पन्न उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हुआ है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मून उत्तर कोरिया के साथ संवाद का समर्थन करते हैं। राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के मून को 41 प्रतिशत से अधिक  मत मिले। मून ने अंतिम परिणाम के बाद एकजुटता का संकल्प लिया था।

मून के अनुदारवादी प्रतिद्वंद्वी होंग जून—प्यो को महज 24 प्रतिशत मत मिले जबकि मध्यमार्गी आहन चेओल—सू को 21 प्रतिशत मत मिले। होंग ने मून को उत्तर कोरिया समर्थक वामपंथी कहा था।

मैं सभी दक्षिण कोरियाई नागरिकों का राष्ट्रपति- मून 

मून ने सोल के ग्वानग्वामुन चौक में समर्थकों की भीड़ के बीच कहा कि परिणाम उन महान लोगों की महान जीत है जो एक ऐसा न्यायप्रिय देश बनाना चाहते हैं, जहां नियम एवं व्यावहारिक ज्ञान का अनुसरण हो। 

ग्वानग्वामुन चौक ही वह जगह है जहां पार्क को हटाए जाने की मांग को लेकर कई महीनों तक प्रदर्शन के लिए भारी भीड़ एकत्र हुई थी।

भ्रष्टाचार के मामले के कारण देश राजनीतिक उथल पुथल और कटु विभाजन झेल रहा था। मून ने सोल में कहा, मैं सभी दक्षिण कोरियाई नागरिकों का राष्ट्रपति रहूंगा।

अमेरिका, चीन और जापान ने मून को दी बधाई

इस बीच, अमेरिका ने इस शानदार जीत पर मून को बधाई दी। अमेरिका सोल का सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी है और दक्षिण कोरिया में बड़े पैमाने पर उसकी सुरक्षा मौजूदगी है। 

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने एक बयान में मून को जीत के लिए मुबारकबाद दी।

स्पाइसर ने कहा, हम राष्ट्रपति चुने जाने पर मून जाए—इन को बधाई देते हैं और सत्ता के शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक हस्तांतरण का जश्न मनाने में दक्षिण कोरिया के लोगों के साथ हैं। हम राष्ट्रपति मून के साथ मिलकर काम करना चाहता है तकि अमेरिका और कोरिया गणराज्य के बीच गठबंधन मजबूत हो और दोनों देशों के बीच साक्षेदारी एवं मित्रता और गहरी हो।

कौन हैं मून?

मून जे-इन को अपनी पूर्ववर्ती पार्क गुन हे के पिता का विरोध करने की वजह से जेल में दिन बिताने पड़े थे।

अब भ्रष्टाचार के आरोप में पार्क गुन हे जेल में बंद हैं और जबकि एक शरणार्थी के बेटे मून दक्षिण कोरियाई सत्ता के शिखर पर पहुंच गए हैं।

मून का शुरुआती जीवन ग़रीबी में बीता. उनकी मां उन्हें पीठ पर बिठा कर गुज़ारे के लिए अंडे बेचा करती थीं और आज वो देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं।

कोरियाई युद्ध के समय मून के माता-पिता उत्तर से पलायन कर गए थे। 1953 में जब मून जे-इन का जन्म हुआ तब उनका परिवार दक्षिणी द्वीप जेओजे में रहता था।

मून की जीवनी के मुताबिक उनके पिता युद्धबंदियों के एक शिविर में काम करते थे जबकि उनकी मां बंदरगाह नगर बुसान की सड़कों पर अंडे बेचा करती थीं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »