23 Apr 2024, 20:16:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सिएरा लियोन में एक पादरी को मिला 706 कैरेट वजनी हीरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 18 2017 2:02PM | Updated Date: Mar 18 2017 2:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फ्रीटाउन। पूर्वी सिएरा लियोन की खानों में काम करने वाले पादरी इमानुएल मोमोह को 706 कैरेट वजनी हीरा मिला है, जिसके बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि यह अब तक धरती पर मिला 10वां सबसे बड़ा हीरा हो सकता है। यह शानदार हीरा कोनो जिले की प्रसिद्ध हीरा खदानों में पाया गया। पादरी इमानुएल हजारों अन्य लोगों की तरह यहां अपनी किस्मत आजमाने आए थे। मोमोह को सरकार से हीरा उत्खनन का परमिट मिला हुआ है।

खोजने वाले को मिलेगा मोटा हिस्सा
सिएरा लियोन के नियमों के अनुसार इमानुएल मोमोह को हीरे की बिक्री से होने वाले लाभ का मोटा हिस्सा प्राप्त होगा। हीरे की वास्तविक कीमत का चार फीसदी हिस्सा सरकार विभिन्न मदों में ले लेगी, जिसमें हीरे का मूल्यांकन, उसका निर्यात एवं आयकर भी शामिल है। सरकार को मिलने वाली इस तरह के राजस्व से देशभर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का वित्तपोषण किया जाता है।
 
संभावित खरीदारों को जाना होगा सिएरा लियोन
सिएरा लियोन के राष्ट्रपति के प्रवक्ता अब्दुलई बेरेते ने गुरुवार को 706 कैरेट वजनी हीरे के मिलने की पुष्टि की है। बेरेते के मुताबिक यह देश में 1972 में पाए गए 900 कैरेट वजनी हीरे के बाद दूसरा सबसे बड़ा हीरा है। राष्ट्रपति डॉ. अर्नेस्ट बाई कोरोमा को बुधवार को यह हीरा दिखाया गया। उन्होंने बैंक आॅफ सिएरा लियोन को यह हीरा सुरक्षित रखने और उसका मूल्यांकन करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस विशाल हीरे के संभावित खरीदारों को पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए सिएरा लियोन आना होगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »