25 Apr 2024, 21:23:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सांइस की माने तो बियर्ड दाढ़ी वाले लुक को महिलाएं करती हैं ज्‍यादा पंसद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 14 2017 4:38PM | Updated Date: Mar 15 2017 5:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। दाढ़ी रखने और सेव करने वालो के लुक को लेकर अक्‍सर चर्चाएं होती हैं कि महिलाएं किसे ज्‍यादा पंसद करती है। इस बारे में आपके जवाब का उत्‍तर देगी यह रिपोर्ट। रिपोर्ट की माने तो लंबी दाढ़ी रखने वाले लोगों को महिलाएं सेव करने वालो के ज्‍यादा पंसद करती है। 

हमारे समाज में अक्‍सर लंबी दाढ़ी रखने वाले लोगो को लोग पंसद नहीं करते। लोगो की माने तो दाढ़ी रखने से लुक अच्‍छा नहीं आता और उससे शरीरिक नुकसान भी होता है। इसलिए लोग सेव करने की सलाह देते हैं। लेकिन इन सब को गलत साबित करती हैं यह एक अध्‍ययन ।लंदन के ग्लासगो यूनिवर्सिटी ने एक अध्‍ययन रिपोर्ट जारी की हैं। रिपोर्ट की माने तो जो आदमी लंबी दाढ़ी रखते हैं वह ज्‍यादा आर्कषक होते है। और साथ ही कई हेल्‍थ प्रॉब्‍लमस में भी कमी आती हैं। 
 
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ड़ॉ एनथोनि ली और सेंट एंड्रयू शॉन तलमास, ने अध्‍ययन करते समय 37 मेल चेहरों के ऊपर यह यह अध्‍ययन किया। उन्‍होंने यह पाया कि एक उच्च चेहरे की चौड़ाई से दाढ़ी की ऊंचाई का रेशियों मर्दाना और सेक्स अपील का संकेत करता हैं। रिपोर्ट ने साथ ही यह भी माना कि बहुत ज्‍यादा लंबी दाढ़ी रखने वाले लोग नेगेटिविटी का संकेत देते हैं। 
 
करीब 700 लोग(आधे मेल और फीमेल) से जब तस्‍वीर दिखाकर पूछा गया तो अध्‍ययन में पाया गया कि जो मेल ज्‍यादा बियर्ड दाढ़ी रखते हैं उनका चेहरा ज्‍यादा आर्कषक लगता हैं। अध्‍ययन के मुताबिक दाढ़ी से ना केवल लुक बदतला हैं बल्कि हेल्‍थ प्रॉब्‍लम भी दूर होती हैं। दाढ़ी अल्ट्रावॉयलेट किरणो से बचाती हैं जिससे की टैंनिग प्रॉब्‍लम कम होती है । तो वहीं दाढ़ी से चेहरा हमेशा सॉफ्ट बनी रहती हैं। चेहरे पर रूखा पन नहीं आता। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »