20 Apr 2024, 12:38:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

महिला सैन्यकर्मियों की नग्न तस्वीरे वायरल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 6 2017 7:51PM | Updated Date: Mar 8 2017 4:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमेरिका। दुनिया के सबसे पावरफुल देश अमेरिका के सैन्य सुरक्षा में सेंध लगी हैं। यह सेंधमारी किसी सूचना को लीक करने के लिए नहीं बल्कि महिला सैन्‍य‍कर्मियों की अश्‍लील तस्‍वीरे पोस्‍ट करने को लेकर की गर्इ हैं। अमेरिकी मरीन कॉर्प्‍स की महिला सैन्‍य‍कर्मियों की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की गई हैं। बहरहाल इस घटना की जांच अमेरिकी रक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। 
 
अमेरिकी मरीन कॉर्प्‍स के प्रवक्‍ता ने एक अखबार को दिए जानकारी के मुताबिक अभी तक यह स्‍पष्‍ट नही हो पाया है कि इस घटना में कौन संलिप्‍त है। वहीं यूएस मरीन कॉर्प्‍स नेवल क्मििनल इनवेस्टिगेटिव सर्विस इस घटना पर कोई जानकारी देने से बचती रही। गौरतलब है कि महिला सैन्‍यकर्मियों की तस्‍वीरे लीक करने का आरोप यूएस के मरीन कॉर्प्‍स पर ही लग रहे है।  
 
फेसबुक पर ग्रुप बनाकर पोस्‍ट किए जा रहे थे तस्‍वीरे 
 
अमेरिकी अखबार के मुताबिक महिला सैन्‍यकर्मियों की तस्‍वीरे फेसबुक पर एक सीक्रेट ग्रुप बनाकर किए जा रहे थे। इस ग्रुप के 30 हजार से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। रिपोर्ट के मु‍तबिक कई फोटोज पर काफी उत्‍तेजक और भद्दे कमेंट किए गए है । 30 जनवरी से अब तक लगभग दो दर्जन से भी अधिक महिलाओं की पहचान की जा चुकी हैं। अमेरिकी नौसेना के एक अफसर के मु‍ताबिक जो कोई भी इस ग्रुप को चलाता है वो इसको मूव करता रहता हैं, जिससे की इसके स्‍कोप का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। 
 
अमेरिका में ऐसे मामले नए नहीं हैं, मई 2016 में पेंटागन ने एक सालाना रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकी सेना ने साल 2015 में 6000 यौन शोषण की शिकायतें प्राप्त की। साल 2014 में यह आंकड़े उतने ही थे, लेकिन ऐसे मामले बहुत कम रिपोर्ट किये जाते हैं. ज्यादातर मामले इस लिए दबा दिए जाते हैं क्योंकि इससे सेना की बदनामी होती है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »