16 Apr 2024, 20:35:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ट्रंप ने की कंसास हमले की निंदा, बोले- अमेरिका पहली जिम्मेदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 1 2017 10:26AM | Updated Date: Mar 1 2017 10:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र के समक्ष अपने पहले भाषण में कंसास में हुई गोलीबारी और यहूदी समुदायिक केंद्रों को निशाना बनाते हुए दी गई हालिया धमकियों की निंदा की है। कंसास हत्याकांड में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि वह इस तरह की घृणा और हिंसा की निंदा करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार यूएस कांग्रेस को संबोधित किया।
 
उन्होंने अपने भाषण में कंसास शूटिंग की निंदा करते हुए कहा कि हम नफरत के हर भद्दे रूप में निंदा करते हैं, चाहे वो जेविश सेंटर को धमकी हो या फिर कंसास शूटिंग हो।
 
अमेरिकी कांग्रेस में कंसास गोलीबारी के पीडि़तों के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद ट्रंप ने कंसास गोलीबारी में मारे गए भारतीय इंजीनियर की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि वह घृणा फैलाने वाली घटनाओं के हर स्वरूप की निंदा करते हैं।
 
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि आईएसआईएस सभी धर्म के लोगों को मार रहा है। वे अपने सहयोगी राष्ट्रों के साथ मिलकर आईएस को खत्म करने का प्रण लेते हैं, सहयोगी देशों में अरब देश के भी राष्ट्र शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि जल्द ही दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने एक बार फिर अमेरिकी उत्पादों के खरीदने और नौकरियों में अमेरिकियों को तरजीह देने की बात कही। साथ ही उन्होंने ओबामाकेयर को खत्म करने की बात दोहरायी।
 
उन्होंने कहा कि हम आईएसआईएस के सफाए के लिए मुस्लिम जगत में अपने मित्रों समेत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे। इस दौरान एक बार फिर से अमेरिका फर्स्ट का नारा बुलंद करते हुए कहा कि सकारात्मकता में बढ़ोतरी ने असंभव नजर आने वालो सपनों को हमारी पहुंच में बनाया है।
 
जो हम आज देख रहे हैं यह अमेरिकन स्पिरिट का पुनर्निर्माण है। अमेरिका को अपने नागरिकों को पहले रखना होगा क्योंकि तभी हम अमेरिका को फिर महान बना सकते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »