28 Mar 2024, 18:58:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अफगानिस्तान में मारा गया केरल का रहने वाला ISIS लड़ाका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2017 7:47PM | Updated Date: Feb 26 2017 7:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

काबुल। आतंकी संगठन ISIS में शामिल भारतीय लड़ाका हफीजुद्दीन। कोलेथ को अफगानिस्तान में हुए ड्रोन हमले में मारा गया। केरल के रहने वाले हफीजुद्दीन के परिवार ने खुद इस बात की तस्दीक की है। हफीजुद्दीन उन 21 लोगों में शामिल था, जो साल 2016 में भारत छोड़कर आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया और आईएस प्रभावित इलाकों में चले गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल के कारसगोड जिले स्थित पडने गांव में 24 साल के हफीजुद्दीन की मां को अन्य आईएस लड़ाके अशफाक माजिद के जरिए उसकी मौत की सूचना मिली। मिली खबर के मुताबिक, हफीजुद्दीन को अफगानिस्तान में ही दफना दिया गया है। नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) को भी इस खबर की जानकारी मिली है।
 
सूत्रों की मानें तो अशफाक ने टेलीग्राम एप के जरिए मैसेज भेजकर हफीजुद्दीन के परिजनों को उसकी मौत की खबर दी है। अशफाक ने लिखा, 'हफीज की कल ड्रोन हमले में मौत हो गई। हम उन्हें शहीद मानते हैं, अल्लाह इस बारे में बेहतर जानता है। ग्रुप के अन्य सदस्य भी अपनी शहादत देने के लिए तैयार हैं।' हफीजुद्दीन तीन साल पहले गांव आने से पहले खाड़ी देशों में रहकर आया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »