29 Mar 2024, 00:41:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाकिस्तान में अदालत के पास आतंकी हमला, सात की मौत, 14 घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2017 4:00PM | Updated Date: Feb 21 2017 4:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पख्तूनख्वा प्रांत में चारसाडा जिले में स्‍थानीय अदालत के पास 3 विस्फोटों की खबर है। जानकारी के मुताबिक, धमाके 3 आत्‍मघाती हमलावरों ने किए। बाद में पाकिस्‍तानी सुरक्षा बलों ने उन्‍हें मार गिराया। बम धमाकों में  3 हमलावरों समेत 7 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हो गए हैं। चारसदा के जिला पुलिस अधिकारी सोहेल खालिद ने बताया कि 3 आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार सुबह चारसदा के जिला कचहरी में प्रवेश करने की कोशिश की।

कचहरी भवन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को निशाना बनाया और उनमें से 2 आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। उनके जैकेट में विस्फोटक थे। तीसरा धमाका हमलावरों के ग्रेनेड फेंकने से हुआ। धमाके में 4 लोग मारे गए और 15 घायल हुए हैं। चारसदा के उपायुक्त ताहिर जफर ने बताया कि सुरक्षा कड़ी होने की वजह से चरमपंथी कोर्ट परिसर में दाखिल नहीं हो सके। विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया।

पख्तूनख्वाह के स्वास्थ्य मंत्री नगराम तुर्कई ने निजी टीवी चैनल दुनिया न्यूज से बात करते हुए कहा कि चारसदा, मरदान और पेशावर के अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है । पाकिस्‍तानी मीडिया के अनुसार हमलावरों ने कोर्ट के अंदर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके। एक हमलावर ने पुलिस की ओर से गोलीबारी होने पर खुद को उड़ा लिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले 10 दिनों में हुए आतंकवादी हमलों में 100 से अधिक लोगों को मारे  जा चुके हैं।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »