25 Apr 2024, 11:48:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

दरगाह हमले से तिलमिलाया पाक, 24 घंटे में ढेर किए सौ आतंकी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 18 2017 10:17AM | Updated Date: Feb 18 2017 10:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। सूफी संत लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर आईएस आतंकी द्वारा किए गए आत्मघाती धमाके से बुरी तरह तिलमिलाए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात देशभर में आॅपरेशन चलाकर 100 आतंकियों को मार गिराया। 60 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है।
 
हमले में गुरुवार को 100 लोग मारे गए थे और 250 लोग घायल हुए हैं। चार दर्जन से ज्यादा आतंकियों को सिंध प्रांत में मौत के घाट उतारा गया।खैबर पख्तूनख्वा में भी तीन दर्जन आतंकी मारे गए हैं। कबायली क्षेत्र खुर्रम, बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत के सरगोधा में भी कई आतंकियों को ढेर किया गया। 
 
भारत ने की हमले की निंदा
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत ने हमेशा ही आतंकवाद के हर रूप एवं प्रकार की निंदा की है। हम लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें बड़ी संख्या में मासूम लोगों की मौत हुई है। 
 
तबाह की अफगानी चौकी
पाक सेना ने शुक्रवार को अफगानिस्तान सीमा पर लालपुरा क्षेत्र में एक सैन्य चौकी पर हमला कर उसे तबाह कर दिया। बाद में इस पोस्ट में आग लगा दी गई। हमले में दो बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। इस दौरान भारी हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल गया। पाक का मानना है कि अफगान में छुपे आतंकियों ने दरगाह पर हमला किया था।  
 
अफगानिस्तान को सौंपी 76 आतंकियों की सूची
पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान सरकार को वहां छुपे 76 आतंकियों की सूची सौंपी है। सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि अफगान दूतावास के अधिकारी को बुलाकर यह सूची सौंपी गई। अफगान सरकार से इन आतंकियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई को कहा गया है।  नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भी अफगानिस्तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अतमार को फोन कर कहा कि अफगानिस्तान उन आतंकियों के खिलाफ फौरन सख्त कार्रवाई करे जो पाकिस्तान की सरजमीं पर हमले कर रहे हैं। 
 
अफगान सीमा सील
पाकिस्तान ने शुक्रवार अलसुबह अफगानिस्तान से लगी तोरखाम सीमा सील कर दी। यह सीमा अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा को जोड़ती है। यहां से रोजाना हजारों अफगान नागरिक अपने परिचितों से मिलने और दवाएं आदि लेने पाकिस्तान आते हैं। इस फैसले के कारण बड़ी तादाद में लोग सीमा पर फंस गए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »