19 Apr 2024, 18:57:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाक में जुम्मे पर शाहबाज़ कलन्दर की दरगाह पर फिदायीन हमला 150 की मौत, 250 जख्मी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 16 2017 10:38PM | Updated Date: Feb 17 2017 10:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • pak
    pak

 पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक दरगाह में आत्मघाती बम धमाके में 150 0 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  अभी तक 100 लाशें लाई गई हैं और 250 से अधिक लोगों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। गुरुवार शाम को यह हमला हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है।

 -पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक हमले के बाद अस्पताल के इलाके में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

- गंभीर रूप से घायल लोगों को लियाकत मेडिकल कॉम्प्लेक्स और उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। 
- हमलावर दरगाह में गोल्डन गेट से दाखिल हुआ और एक ग्रेनेड फेंककर खुद को उड़ा लिया। यह धमाका उस वक्त हुआ जब दरगाह में धमाल (एक सूफी रस्म) निभाई जा रही थी।
 - आत्मघाती हमलावर दरगाह में गोल्डन गेट से दाखिल हुआ. हमलावर ने एक ग्रेनेड फेंका और अपने आप को उड़ा लिया. हालांकि ग्रेनेड फटा नहीं.

-यह घटना दरगाह के भीतर हुई जब 'धमाल' हो रहा था. धमाल एक सूफी रिचुअल है.

 -लोगों ने बताया कि दरगाह में दो दरवाजे हैं और सिर्फ एक ही दरवाजे पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था जो कि खराब था। 

-लोगों का कहना है कि धमाके के बाद पुलिस देर में पहुंची जिससे थोड़ी अव्यवस्था का भी सामना करना पड़ा।
 

 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »