24 Apr 2024, 18:31:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से करीब 52 मुकदमों में उन्हें नामजद किया गया है। एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अदालतों के प्रशासनिक कायार्लय के अनुसार 20 जनवरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद से ट्रंप का नाम 17 अलग-अलग राज्यों में दायर किए गए 52 संघीय मुकदमों में है।

ट्रंप को अभी व्हाइट हाउस का जिम्मा संभाले बमुश्किल 2 हफ्ते ही हुए हैं लेकिन करीब 40 फीसदी अमेरिकी जनता उनके खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में है। पब्लिक पॉलिसी पोलिंग के सर्वे के मुताबिक 10 में से 4 वोटर्स ने राष्ट्रपति ट्रंप को महाभियोग के जरिए हटाने की बात कही। करीब हफ्ता भर पहले 35 फीसदी वोटरों ने यही राय जाहिर की थी।

वापस आओ ओबामा
पब्लिक पॉलिसी पोलिंग के अध्यक्ष डीन डेबनाम ने एक बयान मे कहा, 'आमतौर पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लोकप्रियता के चरम पर होता है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने इस सिलसिले में भी इतिहास रचा है। बड़ी संख्या में लोग उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के पक्ष में हैं। जबकि मतदाताओं का बहुमत बराक ओबामा को एक बार फिर राष्ट्रपति के तौर पर देखना चाहता है।'
 
इस तुलना में बराक ओबामा को राष्ट्रपति बनने के पहले दो हफ्तों के भीतर सिर्फ तीन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन को महज 4-4 मुकदमों में नामजद किया गया था।
 
ट्रंप के खिलाफ दर्ज मुकदमों में अप्रवासियों को लेकर उनके कार्यकारी आदेश का विरोध किया गया है। कुछ मुकदमे ट्रंप के कारोबार और बतौर राष्ट्रपति उनके हितों के टकराव से भी जुड़े हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »