25 Apr 2024, 07:45:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

7 साल की सीरियाई ट्विटर गर्ल ने अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा सवाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 4 2017 10:25AM | Updated Date: Feb 4 2017 10:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दमिश्क। सीरिया में जारी संकट के बीच ट्विटर पर जीवन का हाल बयां कर सुर्खियों में आने वाली अलेप्पो की सात वर्षीय बच्ची बाना अलाबेद ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल किया है।
 
उसने एक ताजा वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा है कि क्या वह कभी लगातार 24 घंटे भूखे प्यासे रहे हैं? अलाबेद ने ट्वीट कर पूछा, ‘क्या कभी ऐसा हुआ कि आप लगातार 24 घंटे बिना कुछ खाए और बिना पानी पिए रहे? जरा सीरिया के शरणार्थियों और बच्चों के बारे में सोचिए।’

पहले भी किया था ट्वीट
इससे पहले अलाबेद ने ट्रंप के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका ‘आव्रजन प्रतिबंध बुरे लोगों को देश से बाहर रखने के लिए है।’ इस पर अलाबेद ने सवाल किया था, ‘क्या मैं आतंकवादी हूं ?’
 
इसलिए निशाने पर
ट्रंप ने हाल ही में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत सात मुस्लिम बहुल देशों ईरान, इराक, सीरिया, यमन, सूडान, सोमालिया, लीबिया के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 
कौन हैं अलाबेद
अलाबेद युद्ध-ग्रस्त सीरिया के अलेप्पो में जीवन के हाल का बयां अपने ट्वीट व वीडियो के माध्यम से करती है। इसके लिए वह अपनी मां फातिमा की मदद लेती हैं।
 
अलाबेद सीरिया में संघर्ष और इसके कारण लोगों के तबाह हुए जीवन के बारे में मार्मिक ट्वीट करती रहती हैं।
 
वह अपने घर के तबाह होने की कहानी भी बयां कर चुकी हैं।
 
सितंबर 2016 से ट्विटर पर उनके 3.50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं।  
 
ट्रंप ने दी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को मिलने वाले फंड बंद करने की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर के अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया को मिलने वाले फेडरल फंड बंद करने की चेतावनी दी है।
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अगर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी अभिव्यक्ति की आजादी नहीं देता है और विपरित विचारों वाले निर्दोष लोगों पर हिंसा करता है तो उसको मिलने वाले फेडरल फंड को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि जानकारों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के पास ऐसा करने के अधिकार नहीं है। 
 
इतना मिलता है फंड
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को रिसर्च के लिए 400 मिलियन डॉलर की राशि फेडरल फंड के तौर पर दी जाती है।
 
इसके अलावा 216 मिलियन डॉलर के स्टूडेंट्स सहायता के फंड के रूप में दी जाती है।
 
इसलिए चेताया
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है। इस यूनिवर्सिटी में लगातार डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का विरोध चल रहा है। जिसके बाद ट्रंप ने ट्वीट ने कर उन्हें चेताया है। 
 
ट्रंप के वीजा ऑर्डर के खिलाफ ‘जंग’ के लिए ट्विटर ने दान किया 10 लाख डॉलर
 
ट्विटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक डोरसे और उनके करीब 1000 सहयोगियों ने 15 लाख डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपए) से ज्यादा का दान किया है।
 
यह दान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले शरणार्थियों और लोगों पर लगाए गए अस्थायी आदेश के विरोध में कार्य करने वाले एक अधिकार समूह को दिए हैं।
 
यह दान अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) को दिया गया है। एक खबर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में इस संगठन ने ऑनलाइन माध्यम से 2.4 करोड़ डॉलर से ज्यादा का चैरिटी फंड जुटाया है। 
 
ट्रंप का यूटर्न, टर्नबुल को सराहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिपक्षीय शरणार्थी करार को लेकर ‘सभ्य’ बातचीत के बारे में सच्चाई बयां करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की प्रशंसा की है।
 
ट्रंप ने ट्वीट किया, आॅस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का हमारी उस बातचीत के बारे में सच्चाई बयां करने के लिए धन्यवाद जिसके बारे में ‘फेक न्यूज’ मीडिया में आई। इससे एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने बराक ओबामा प्रशासन के दौर में हुए इस समझौते को मूक करार बताया था।
 
टर्मिनेटर का ट्रंप को जवाब - चलो नौकरी बदल लेते हैं...
अपने विरोधियों और आलोचकों को खरी-खरी सुनाने वाले ट्रंप ने इस बार अपनी बातों से हॉलीवुड के टर्मिनेटर आर्नल्ड श्वार्जनेगर को नाराज कर दिया है।
 
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने तंजिया लहजे में लोगों से श्वार्जनेगर के टीवी कार्यक्रम ‘द एपरेंटिस’ के लिए प्रार्थना करने को कहा, तो हॉलीवुड अभिनेता ने जवाब में उनसे नौकरियां बदल लेने को कहा। अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दावेदारी से पहले रियल स्टेट कारोबारी रहे ट्रंप इस शो को होस्ट किया करते थे।
 
ट्रंप ने कसा तंज
टीवी शो में ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा, ‘जब मैंने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया मुझे शो छोड़ना पड़ा। शो बानाने वालों ने मेरी जगह आर्नल्ड श्वार्जनेगर को लिया।
 
उसके बाद क्या हुआ हम जानते हैं। शो की रेटिंग गिरती गई और ये बर्बाद हो गया। मैं चाहता हूं कि आप आर्नल्ड और रेटिंग के लिए प्रार्थना करें।’

टर्मिनेटर ने दिया जवाब
श्वार्जनेगर को ट्रंप की यह टिप्पणी पसंद नहीं आई। उन्होंने ट्विटर पर डाले एक वीडियो में कहा, ‘डोनाल्ड, मेरे पास आपके लिए एक आइडिया है। हम क्यों नहीं अपनी नौकरियां बदल लें? आप टीवी में आ जाएं, क्योंकि आप रेटिंग्स विशेषज्ञ हैं और मैं आपका काम ले लेता हूं। कम से कम लोग दोबारा चैन से सो तो सकेंगे।’
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »