28 Mar 2024, 20:16:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ट्रम्प के शपथ ग्रहण में 1360 करोड़ का खर्च, जानें कौन भरेगा बिल?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 20 2017 8:28PM | Updated Date: Jan 20 2017 8:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। ट्रंप की इनॉगरल कमेटी ने 10 करोड़ डॉलर (680 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। साल 2009 में बराक ओबामा की इनॉगरल कमेटी ने इस तरह चंदों से करीब 5.3 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार (20 जनवरी) को पद की शपथ लेंगे। 14 जून 1946 को अमेरिका में जन्मे रिपब्लिकन नेता ट्रंप बराक ओबामा की जगह लेंगे। रियल एस्टेट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े रहे ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे। तड़क-भड़क वाली लाइफस्टाइल के चलिए चर्चित रहे ट्रंप के शपथ ग्रहण (इनॉगरेशन सेरेमनी) के बेहद भव्य होने का अनुमान है। आइए हम आपको बताते हैं कि उनके इनॉगरल सेरेमनी पर कितना खर्च होगा और इस खर्च का भुगतान किसे करना होगा।

डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरेशन डे और उसके बाद करीब एक हफ्ते तक होने वाले कार्यक्रमों में करीब 1360 रुपये खर्च होने का अनुमान है। इनॉगरल सेरेमनी की ज्वाइंट कांग्रेशनल कमेटी, प्रेसिडेंट इनॉगरल कमेटी (जिसमें ट्रंप के दोस्त और दानदाता शामिल हैं), अमेरिकी सरकार, प्रांतीय और स्थानीय सरकारें। कुल मिलाकर निजी दानदाता और करदाता कुल खर्च मिल बांट कर वहन करते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »