23 Apr 2024, 19:16:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

तुर्कीः नए साल जश्न मना रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, 39 की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 1 2017 10:25AM | Updated Date: Jan 1 2017 7:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल शहर में नए वर्ष के जश्न के दौरान एक नाइट क्लब में सैंटा क्लॉज की ड्रेस में बंदूकधारी द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।

शहर के गवर्नर वासिप साहिन ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। बताया जाता है कि हमलावर सांता क्लॉज की ड्रेस पहने हुए था। और उस हमलावर ने एक पुलिसकमी और एक नागरिक की क्लब के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिर उसने अंदर जा कर अंधाधुंध गोलीबारी की।

उन्होने कहा, उसने बेकसूर लोगों पर बेहद निर्ममता से गोलीबारी की जो यहां नववर्ष का जश्न मनाने आए थे। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सांता क्लॉज की ड्रेस पहने हुए हमलावर इस्तांबुल के ओर्ताकोए जिले में स्थानीय समयानुसार तड़के एक बजे कर करीब 45 मिनट पर रियाना नाइटक्लब में घुसा। तब क्लब में 500 से अधिक लोग मौजूद थे। कुछ लोग तो बचने के लिए पानी में कूद गए।

हमलावर शायद अब भी नाइटक्लब में ही है और लोगों को बाहर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हमलावर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटनास्थल के फुटेज में कम से कम छह एंबुलेन्स घायलों को ले जाती नजर आईं और लोग बदहवास हालत में दिखे। तुर्की के बड़े शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »