25 Apr 2024, 21:24:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

चीन ने पाक को दिलाया भरोसा- हमला हुआ तो करेंगे मदद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 24 2016 9:46PM | Updated Date: Sep 24 2016 9:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लाहौर। चीन ने पाकिस्तान को किसी भी विदेशी ‘आक्रमण’ की स्थिति में उसका समर्थन करने का भरोसा दिलाया है और कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का भी समर्थन किया है।
   
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक बीजिंग ने अपने शीर्ष राजनयिक की पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ एक मुलाकात में उसे इस संदेश से अवगत कराया।
   
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में लाहौर में चीन के महावाणिज्य दूत यू बोरेन ने कहा, किसी भी (विदेशी) आक्रमण की स्थिति में हमारा देश पाक को पूरा समर्थन देगा।

रिपोर्ट में कहा गया है, कश्मीर मुद्दे पर हम पाकिस्तान के साथ हैं। भारत के नियंत्रण वाले कश्मीर में बेकसूर कश्मीरियों पर अत्याचार का कोई औचित्य नहीं है और कश्मीर मुद्दा कश्मीरियों की आकांक्षाओं के मुताबिक सुलझाया जाना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर में उरी स्थित सेना के एक ठिकाने पर 18 सितबर की आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है जबकि पाक अपनी संलिप्तता के आरोपों को खारिज कर चुका है।
   
यू ने शाहबाज को 65 वें जन्म दिन की शुभकामना देने के लिए शुक्रवार को नसे मुलाकात की। उन्होंने कश्मीर में बन रही स्थिति और चीन-पाक आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत विभिन्न परियोजनाओं के बारे में उनके साथ चर्चा की।
   
गौरतलब है कि सीपीईसी का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरता है। भारत ने इस परियोजना को लेकर ऐतराज जताया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »